30 साल पहले इकट्ठे किए गए पैसों का हिसाब दो,’ राम मंदिर के नाम पर चंदा लेने वाली BJP से बोले नाना पटोले

उन्होंने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति मिलने आया था और उसे राम मंदिर के लिए दान मांगने के नाम पर परेशान किया जा रहा है और जब उसने मना किया तो आप हिंदू हो या नहीं ऐसा सवाल भी पूछा गया? ये करने का हक किसने दिया. चंदा मांगने के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा.

अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) बनाने के लिए देशभर से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है, इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana patole) ने भारतीय जनता पार्टी पर कई सवाल दागे हैं. उन्होंने पूछा है कि राम मंदिर बनाने के लिए क्या BJP के पास पैसे नहीं हैं? 30 साल पहले भी राम मंदिर के नाम पर चंदा लिया गया था. वह चंदा कहा गया.

उन्होंने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति मिलने आया था और उसे राम मंदिर के लिए दान मांगने के नाम पर परेशान किया जा रहा है और जब उसने मना किया तो आप हिंदू हो या नहीं ऐसा सवाल भी पूछा गया? ये करने का हक किसने दिया. चंदा मांगने के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा.

टोल क्यों जमा कर रहे हो?

नाना पटोले के सवाल पर BJP नेताओं ने सवाल खड़े किए तब नाना पटोले ने कहा कि इतना ही बुरा लग रहा है तो यह टोल क्यों जमा कर रहे हो? जिस तरह से ये चंदा जमा कर रहे हैं, वो किसी टोल या हफ्ता वसूलने जैसा हो रहा है. नाना पटोले के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री और BJP के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने कहा कि जो लोग हफ्ता वसूलते हैं, उन्हें समर्थन की भाषा समझ में नहीं आती. लोग अपनी श्रद्धा से और प्रभु राम की भक्ति के कारण यह चंदा जमा कर रहे हैं.

इस पर नाना पटोले ने कहा कि हफ्ता वसूली की बात करने वाले खुद बताएं कि 30 साल पहले राम मंदिर के नाम पर जो चैरिटी ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) बनाकर जो पैसा जमा हुआ था वह कहां गया. इसका हिसाब पहले दें उसके बाद चंदा इकट्ठा करने की बात करें. देश में जिन्हें दान देना है दें, लेकिन जिस तरह लोगों को परेशान किया जा रहा है वो गलत है. अगर कोई चंदा नहीं देना चाहता तो उसे अपने हिन्दू होने का सबूत देना पड़ रहा है. क्या ये सही है. BJP बस चंदा मांगने निकल पड़ी है, लेकिन अब तक जमा चंदे का कोई हिसाब क्यों नहीं दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *