NIA की बड़ी कार्रवाई, ISIS से जुड़े लोगों के दिल्ली समेत 7 ठिकानों पर चल रही छापेमारी
आतंकी गतिविधियों से जुड़ी चार महिलाओं को हाल ही में NIA ने हिरासत लिया था. उसी पूछताछ के बाद आज छापेमारी की जा रही है.
राजधानी दिल्ली समेत 7 अन्य जगहों पर केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकी संगठन ISIS से जुड़े कई लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी दिल्ली के जाफराबाद इलाके, केरल के कोच्चि और बेंगलुरु में चल रही है. आतंकी गतिविधियों से जुड़े मसले पर हाल में ही चार महिलाओं को NIA ने हिरासत लिया था. उसी पूछताछ में जानकारी सामने आने के बाद आज छापेमारी की जा रही है.
NIA सूत्रों के मुताबिक, ISIS से जुड़े एक पुराने केस की तफ्तीश के दौरान इस आतंकी संगठन के लिए हिंदुस्तान में काम कर रहे एक मॉड्यूल के बारे में पता चला था, जिसके बाद इसे लेकर अलग से एक और केस दर्ज किया गया. इसी की जांच के दौरान कुछ महिलाओं समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर NIA जांच कर रही है. इन्हीं चारों से जुड़े 3 शहरों में 7 लोकेशन पर रेड की जा रही है.