सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बोले, लेटलतीफी करने वाले अफसरों को हम थमा देते हैं नारियल

लेटलतीफ अफसरों से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी परेशान हैं और उनकी छुट्टी करने में जुटे हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह लेटलतीफ अफसरों को नारियल और रिटायरमेंट लेटर देकर विदा कर रहे हैं। एमएसएमई सेक्टर के कुछ उद्योगपतियों औरसंगठन के लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”हमने अपने मंत्रालय में यह व्यवस्था की है कि यदि कोई प्रोजेक्ट 3 महीने में अप्रूव नहीं होता है तो हम लेटलतीफी के जिम्मेदार अफसरों को नारियल और सेवानिवृत्त पत्र सौंप देते हैं।” गडकरी ने प्रदेश के MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से कहा कि कि वह भी राज्य में किसी भी प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए एक महीने की अवधि तय करें तभी काम हो पाएंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी स्टेट हैंगर पर गडकरी ने एमएसएमई सेक्टर के कुछ उद्योगपतियों और संगठन के लोगों से बात कर रहे थे। तभी एक प्रोजेक्ट की मंजूरी में देरी की शिकायत करते हुए गोविंदपुरा इंजीनियरिंग क्लस्टर के डायरेक्टर एसके पाटिल ने कहा कि यदि ऐसे ही कामों में अनुमति देने में देरी के जाएगी तो प्रोजेक्ट अनुमानित समयसीमा में कैसे पूरा हो पाएगा। इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से कहा कि मंत्री जी, आप राज्य में किसी भी प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए एक महीने का समयावधि रखें। तब जाकर कहीं काम हो पाएंगे। उन्होंने कहा, ”यदि यहां के मंत्री-अफसर ढंग से जमीनों का अधिग्रहण करके उनका सत्यापन तय समय में पूरा करके मुझे दें तो मैं नेशनल हाईवे के 50 हजार करोड़ रुपए के काम मध्यप्रदेश में शुरू कर सकता हूं।”

गडकरी ने इसी बातचीत में आगे कहा कि, हम पूरे राज्य में 100 ड्राइविंग सेंटर, पीपीपी मोड के साथ 52 फिटनेस व प्रदूषण सत्यापन केंद्र खोलने की तैयारी में हैं। साथ ही हमने मंत्री सकलेचा व अन्य सभी के द्वारा भेजे गए आवेदनों की मंजूरी दी है।  लेकिन इसके लिए आपको एक समयसीमा तय करनी होगी। अन्यथा न तो मंजूरी मिलेगी और न ही समय पर काम हो पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, हमने अपने मंत्रालय में यह व्यवस्था की है कि यदि कोई भी प्रोजेक्ट 3 महीने में अप्रूव नहीं होता है तो हम जिम्मेदार अफसरों की टेबल पर नारियल व सेवानिवृत्त पत्र सौंप रख देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *