पकड़ा गया MP का विकास दुबे: एक परिवार जिसके खिलाफ दर्ज हैं 160 FIR, हत्या, लूट और फिरौती के बादशाह हैं तीन भाई

मध्य प्रदेश पुलिस ने सोमवार को मशहूर गैंगस्टर राहुल राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल के परिवार पर कुल 160 मुक़दमे दर्ज हैं.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) के भिंड में पुलिस के हाथ एक ऐसे परिवार का मुखिया लगा है जिसके खिलाफ 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इस परिवार के खिलाफ 160 से भी ज्यादा FIR दर्ज हैं और हत्या, लूट, मारपीट और उगाही के लिए परिवार कई लोगों की तलश की जा रही है. पकड़े गए सरगना का नाम राहुल राठौर है और उसके तीन भाई पहले से ही अलग-अलग वारदातों में जेल में बंद हैं. कन्नौज पुलिस के मुताबिक इस परिवार के कारनामे पूरे इलाके में मशहूर हैं और लोगों में इनका रुतबा यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas dubey of Madhya pradesh) जैसा ही है.

पुलिस के मुताबिक भिंड पुलिस ने राहुल के एक भाई को एनकाउंटर में मार गिराया था. ये कुख्यात परिवार छिबरामऊ के उस्मानपुर गांव का रहने वाला है. साल 2018 से 2020 के बीच भिंड के लहार इलाके में लूट की छह वारदात हुईं जिनमें इन्हीं भाइयों का हाथ सामने आया है. पुलिस ने इन भाइयों को पकड़ने के लिए बाकायदा ‘मिशन लूट’ नाम का एक ऑपरेशन लॉन्च किया हुआ था. ये ऑपरेशन एडिशनल एसपी संजीव कंचन की लीडरशिप में जारी है. राहुल को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 27 बार कन्नौज के छिबरामऊ और उस्मानपुर इलाके में छापेमारी की थी. राहुल को सोमवार को छिबरामऊ से निशानदेही के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

तीन भाइयों ने मचाया हुआ था आतंक

संजीव कंचन के मुताबिक कन्नौज जिले के छिबरामऊ, उस्मानपुर और आस-पास के इलाकों में इन तीन भाइयों ने मिलकर आतंक का राज कायम किया हुआ था. राहुल के सबसे बड़े भाई धर्म सिंह उर्फ धरमा के खिलाफ 38 मामलों में FIR दर्ज है. दूसरे भाई मिंटो उर्फ अजय राठौर के खिलाफ भी 24 मामलों में केस दर्ज है. राहुल के चौथे भाई का नाम संजू राठौर है जिसके खिलाफ 20 मामलों में केस दर्ज है. राहुल का एक भतीजा भी है जिसके खिलाफ 10 मामलों में FIR दर्ज है. इन सभी एक एन अन्य भाई टिल्लू की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है. टिल्लू के खिलाफ भी 50 से ज्यादा केस दर्ज थे.

राहुल नहीं अजय राठौर है सरगना

मिली जानकारी के मुताबिक इस गैंग का सरगना अजय राठौर है लेकिन उसके जेल जाने के बाद से सारा काम राहुल ही संभाल रहा था. अजय राठौर फतेहगढ़ जेल बंद है और उसके दो अन्य भाई भी जेल में हैं. पुलिस को इन लोगों की कई राजनेताओं के साथ नजदीकियों के सबूत मिले हैं. इस गैंग ने कई पुलिसवालों को भी जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं. जांच में सामने आया है कि राहुल राठौर का दूसरे नंबर का भाई मिंटो हथियारों की सप्लाई करता था. राहुल अपनी एक भाभी को पंचायत चुनाव लड़वाने की तयारी में था और इसी के लिए कुछ लोगों से मिलने आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *