6 घर-दुकान में चोरी, सोती रही पुलिस:ग्वालियर के डबरा में 6 घर और दुकान में चोरी, 20 लाख रुपए का सोना-चांदी, नकदी ले गए चोर, बेटी की शादी के लिए रखे थे गहने
- डबरा के बरोठा गांव मे रविवार-सोमवार दरमियानी रात की घटना
- 4 मकानों में चोरी का भी प्रयास
ग्वालियर के डबरा में चोर गिरोह ने 6 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर 6 घरों से 20 लाख रुपए के गहने-नकदी समेट ले गए हैं। साथ ही चार मकानों में चोरी का प्रयास हुआ है, लेकिन चोर गिरोह सफल नहीं हो सके। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात बरोठा गांव डबरा की है। चोर किसान के घर में रखे वह जेवर भी चोरी कर ले गए जो उन्होंने बेटी की शादी के लिए जोड़कर रखे थे। चोरी का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पर ताबड़तोड़ चोरी के बाद रात को पुलिस की गश्त की पोल जरूर खुल गई है।
ग्वालियर डबरा देहात थाना क्षेत्र के बरोठा निवासी शिवसिंह यादव किसान है। रविवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गए थे। गर्मी होने पर अन्य परिजन भी आंगन में सो रहे थे। कमरे सूने पड़े थे। तभी छत के रास्ते चोरों ने धावा बोला दिया। चोर कमरे में रखी अलमारी तक पहुंचे और उसमें रखे करीब 20 तौला सोना, 2 किलो चांदी व 1.5 लाख रुपए नकद सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। वारदात का पता सोमवार सुबह उस समय चला जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली। घर में सामान बिखरा पड़ा था और गहने-नकदी गायब थे। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। चोर घर से 12 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए थे। अभी पुलिस यहां जांच ही कर रही थी कि तभी पता लगा कि आसपास के कई घरों में चोरी हुई है।
यहां भी हुई चोरी
पुलिस पड़ताल कर रही थी कि तभी पता चला कि पास ही रहने वाले शिव सिंह के भाई डोगर सिंह के घर से भी गहने-नकदी चोरी हुई है। चोर इनके घर से बेटी की शादी के लिए बनवाया हुआ जेवर सहित करीब 6 लाख रुपए का माल पार कर ले गए। यहां पहुंची पुलिस तो पता लगा कि पास ही रहने वाले मेडिकल व्यवसायी पंकज श्रीवास्तव के घर में भी चोरी हुई है। उनके घर से चोर 50 हजार रुपए नकद, गहने चोरी कर ले गए हैं। इसके अलावा किराना कारोबारी शेर सिंह बघेल, कमाल खान, और मनीष तिवारी के यहां भी चोरी की वारदात हुई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
चार घरों में टली वारदात
जहां चोरी की छह वारदात हुई हैं उनके ही पास रहने वाले चार विभिन्न घरों में चोरी की वारदात का प्रयास किया गया है। पर किसी न किसी कारण चोर गिरोह सफल नहीं हो सके हैं। कहीं कुंडी बाहर से लगी मिली है तो कहीं टूटी मिली है।
10 से 15 सदस्यीय गैंग
जिस तरह से ताबड़तोड़ 6 घरों और दुकानों को टारगेट किया गया है। उससे आशंका है कि चोर गरोह में कम से 10 से 15 सदस्य रहे होंगे। एक साथ प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया गया है। जब चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे पुलिस सो रही थी। ग्वालियर एसपी अमित सांघी का कहना है कि चोरी की वारदात के बाद तत्काल थाना पुलिस को उसके सुलझाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।