Maharashtra Corona Death: महाराष्ट्र में फिर बिगड़े हालात, बीड के श्मशान में नहीं बची जगह; एक चिता पर जलाई गईं 8 लाशें

औरंगाबाद के श्मशान घाट में भी जगह की कमी (Lack of Space in Graveyard) हो गई है. इतने बड़े पैमाने पर शव आ रहे हैं कि एक चिता के बुझने से पहले ही दूसरी चिताएं चलानी पड़ रही हैं.

महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना (Maharashtra Corona) के रिकॉर्ड मामलों के बीच बीड जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर किसी का भी दिल भर आएगा. यहां एक साथ आठ शवों के अंतिम संस्कार (8 Funeral Together) किए जाने की खबर है. ऐसा ही एक मामला औंरगाबाद जिले से भी सामने आया है. यहां के श्मशान घाट में इतनी जगह नहीं बची (No Space in Graveyard) है कि नई चिताएं जलाई जा सकें.

बीड के अंबाजोगाई नगरपालिका के पठाण मांडवा के पास कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए एक जगह निश्चित की गई है. यहां पर एक साथ 8 चिताओं को आग दी गई. मरने वालों में 1 कम उम्र की महिला और सभी मृतक 60 साल से ऊपर की उम्र के हैं. वहीं औरंगाबाद के श्मशान घाट में भी जगह की कमी हो गई (Lack of Space in Graveyard) है. इतने बड़े पैमाने पर शव आ रहे हैं कि एक चिता के बुझने से पहले ही दूसरी चिताओं को आग लगानी पड़ रही है. कोरोना से पैदा हुए भयानक हालात का असर औरंगाबाद के टीवी सेंटर के पास मौजूद श्मशान घाट में साफ दिखाई दे रहा है.

भुसावल में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां नहीं

जलगांव जिले का हाल तो ये हो गया है कि यहां भुसावल में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां कम पड़ गई हैं. तापी नदी के पास मौजूद श्मशान भूमि में हर दिन आमतौर पर दस से पंद्रह मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन फिलहाल ये संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है. हालात ये हो गए हैं कि शवों के लिए सूखी लकड़ियां तक नहीं मिल पा रही हैं. काफी कोशिशों के बाद आस-पास के गांवों से लकड़ियां मंगवाई जा रही हैं, ताकि अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी की जा सके. श्मशान में शवों की लाइन इतनी लंबी है कि चिता जलाने के लिए लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं लकड़ियां न मिलने की वजह से भी अंतिम संस्कार में देरी हो रही है.

बीड का अंबाजोगाई कोरोना का हॉटस्पॉट

बीड के अंबाजोगाई प्रखंड में 4 दिनों में 500 के आसपास नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते संकट पर लगाम कसने के लिए स्थानीय प्रशासन ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया था. फिलहाल यहां एक्टिव मामलों की संख्या 28491 पहुंच गई है. अब तक 672 लोगों की मौत हो चुकी है. 25436 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का नया आंकड़ा 55 हजार के पार पहुंच गया है. एक दिन में 55 हजार 469 नए केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं रिकवरी रेट में भी कमी आ रही है. रिकवरी रेट घटकर 82.98 प्रतिशत तक पहुंच गया है. अब तक कुल 56 हजार 330 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *