धोखाधड़ी/एटीएम का क्लोन तैयार कर एटीएम से पैसा निकालने वाले अन्र्तजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश
धोखाधड़ी/एटीएम का क्लोन तैयार कर एटीएम से पैसा निकालने वाले अन्र्तजनपदीय गिरोह का पर्दाफा
02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद एटीएम स्वैप मशीन, 10 अदद एटीएम कार्ड, अवैध तमन्चा, मोटर साइकिल व नगदी बरामद
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री आकाश तोमर* के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ श्री आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के गोदाही चौराहे से एटीएम से हेराफेरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद एटीएम स्वैप मशीन, 10 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद अवैध तमन्चा, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद मोबाइल फोन, मोटर साइकिल व 2,350/- रू0 नगद बरामद किया गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0 75/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01. जाहिद अली पुत्र समशुल जमा नि0 नेवादा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
02. अरशद अली पुत्र स्व0 रहम अली नि0 रेडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
*फरार अभियुक्त का विवरण-*
01. रामू जयसवाल पुत्र मन्नीराम जयसवाल नि0 सगरा सुन्दरपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
*बरामदगी-*
01. 01 अदद एटीएम स्वैप मशीन।
02. 10 अदद एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंको के)।
03. 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
04. 02 अदद मोबाइल फोन।
05. 01 अदद अपाचे मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 बीबी 7546।
06. 2,350/- रू0 नगद।
*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मौके से जो भाग गया वह हमारा साथी रामू जयसवाल था। हम तीनो लोग मिलकर प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रयागराज, अमेठी व आसपास के जिलों में एटीएम मशीनों के अन्दर जाकर सीधे-साधे व्यक्तियों से हेराफेरी कर उनका पैसा निकाल लेते हैं। हम उन व्यक्तियों का किसी बहाने से उनका कोड देखकर व उनका एटीएम कार्ड लेकर/बदलकर अपनी स्वैप मशीन में उसे स्वैप कर उसका क्लोन तैयार कर लेते हैं और उस क्लोन कार्ड से पैसा निकाल लेते हैं। हमारे पास से जो मोटर साइकिल बरामद हुई है उसे हम अपने इस काम में प्रयोग करते हैं तथा अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास अवैध असलहे रखते हैं।
पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष श्री आशुतोष त्रिपाठी, उ0नि0 सुरेश कुमार, आरक्षी नरेन्द्र कुमार च आरक्षी विनोद कुमार थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।