शिवपुरी में ऑक्सीजन सिलेंडर हटाने से हुई मरीज की मौत, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला

परिजनों का आरोप है कि कोविड आईसीयू में तैनात वार्ड बॉय और डॉक्टरों ने रात को सुरेन्द्र शर्मा का ऑक्सीजन हटाकर किसी और मरीज को लगा दिया था

मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी किसी से छुपी नहीं है. ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की जान चली गई है, लेकिन शिवपुरी में एक मरीज की जान ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से नहीं बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर हटाने से चली गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वार्ड में मौजूद वार्ड बॉय ने जानबूझकर उनके परिचित का ऑक्सीजन सिलेंडर हटाकर किसी और मरीज को लगा दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित की मौत के बाद परिजनों ने जमकर अस्पतालों में हंगामा किया है.

दरअसल शिक्षक सुरेंद्र शर्मा को कोरोना होने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि कोविड आईसीयू में तैनात वार्ड बॉय और डॉक्टरों ने रात को सुरेन्द्र शर्मा का ऑक्सीजन हटाकर किसी और मरीज को लगा दिया था. इस वजह से मरीज की मौत हो गई है. इस घटना के बाद लगातार परिजन सीसीटीवी फुटेज की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि आईसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर आरोपी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके बाद ही वह मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाएंगे.

‘नहीं था पिता का ऑक्सीजन सिलेंडर’

मृतक के बेटे दीपक शर्मा का कहना है कि मंगलवार रात तक मेरे पिता जी बिल्कुल ठीक थे.अगले दिन सुबह मुझे पता चला कि रात में किसी ने पापा की ऑक्सीजन हटा दी. जिस वजह से वो रातभर तड़पते रहे. जब मैं दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचा तो देखा पिता का ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं था. मैंने डॉक्टर और नर्सों से बोला ऑक्सीजन लगा दो, लेकिन उन्होंने नहीं लगाया.जिस कारण 10-15 मिनट बाद ही मेरे पिता की मृत्यु हो गई.

अस्पताल ने बनाई जांच टीम

परिजनों के हंगामा करने के बाद मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने तीन सदस्यी डॉक्टरों की एक जांच टीम बनाई है जो 48 घंटे में पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन लाल शर्मा का इस मामले में कहना है कि जिला अस्पताल में हमारे पास 76 ऑक्सीजन, 30 बेड की आईसीयू 13 एसएनएफयू मशीन है. जिसमें केवल 4 का ही इस्तेमाल हुआ.

मरीज को लेकर उन्होंने कहा कि मरीज पहले से ही डायलिसिस करवा रहा था और उनका हीमोग्लोबीन भी कम था. जल्द ही सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच पूरी की जाएगी. अपराधी पाए जाने पर सजा दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *