मतदान में हंगामे के बाद तहसील पहुंचे ग्रामीण
मतदान के दौरान हंगामा, मारपीट, मतपेटिका में पानी डालने के मामले में नाराज गांव के लोग मंगलवार को तहसील पहुंचे। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने, चुनाव निरस्त कर दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम के नहीं मिलने पर ग्रामीण काफी देर तक तहसील में हंगामा करते रहे।
कुंडा के अघिया में सोमवार को मतदान के दौरान दोपहर बाद जमकर हंगामा करने, मारपीट करने और मतपेटिका में पानी डालने के मामले को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश अभी थमा नहीं। मंगलवार को प्रधान प्रत्याशी सुनीता पाल पत्नी अमर कुमार पाल समेत दर्जनों ग्रामीण तहसील पहुंचे। आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान विपक्षियों ने हंगामा करते हुए उसके बेटे को लात-घूंसों से पीटने लगे। अफरातफरी के बीच उन्हीं लोगों ने तीनों बूथों की मतपेटिकाओं में पानी डाल कर मतदान प्रभावित कर दिया। ग्रामीणों ने दिए ज्ञापन में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने और चुनाव निरस्त कर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की। इस मौके पर मुकेश,राज कुमार, मुन्ना लाल, कपिल कुमार, हरीलाल, विनोद कुमार, राम कुमार, राकेश कुमार, संदीप, गुरुदीन, चन्द्रपाल, विपिन पटेल, अयोध्या प्रसाद,राम आसरे, श्यामलाल, विवेक पाल, रामराज आदि मौजूद रहे