Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 49 में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां ने पाया काबू

इस भीषण आग के लगने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है. हालांकि आग के चलते किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार देर शाम झुग्गियों में भीषण आग लगने की जानकारी मिली. आग इतनी भीषण थी कि इसपर काबू पाने के लिए शुरुआत में दमकल की छह गाड़ियों को लगाया गया लेकिन कोई सफलता न मिलने के बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.

ये भीषण आग नोएडा सेक्टर 49 के पास बरौला गांव की झुग्गियों में लगी थी. शुरुआत जानकारी के मुताबिक इस जगह पर कबाड़ इकट्ठा किया जाता था और आग में से सिलेंडर फटने जैसी आवाजें भी आ रही थीं. हालांकि झुग्गियों में लगी इस भीषण आग को कुछ घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की 12 गाड़ियों ने काबू पा लिया.

कोई भी नहीं हुआ हताहत

इस भीषण आग के लगने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है. हालांकि आग के चलते किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

 

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-49 नोएडा क्षेत्र के तहत आने वाली बरौला की झुग्गियों में लगी आग पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बुझा दिया गया है. दमकल की 12 गाड़ियों और फायर फाइटर्स के सीनियर अधिकारियों के पर्यवेक्षण में आग पर काबू पा लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *