RLD चीफ अजित सिंह के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने अजित सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है. उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं
RLD प्रमुख अजित सिंह का गुरुवार सुबह गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल मे निधन हो गया. अजित सिंह कोरोना से संक्रमित भी थे, बुधवार को डॉक्टर्स ने बताया था कि फेफड़ों में संक्रमण ज्यादा बढ़ गया था, जिसके चलते उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. RLD प्रमुख अजित सिंह के निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है.
पीएम मोदी ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए लिखा ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे. उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!
समाचार पीड़ादायक- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा चौधरी अजित सिंह के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक हैं. अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में वे हमेशा जनता और ज़मीन से जुड़े रहे. साथ ही किसानों, मज़दूरों एवं अन्य निर्बल वर्गों के हितों के लिए संघर्ष भी करते रहे. उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ. ॐ शान्ति!
अजित सिंह सदैव जनसेवा में समर्पित रहे- जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अजित सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. लंबे समय तक राजनीति में रहते हुए उन्होंने सदैव जनसेवा में अपने आपको समर्पित किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति.
अजीत सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद- योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जुझारू किसान नेता चौधरी अजीत सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.
ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति करें- केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अजित सिंह के निधन के बाद ट्विटर पर लिखा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों सहित समर्थकों को संबल दें. विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति: शांति:
परिवार के प्रति गहरी संवेदना- मायावती
बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने भी ट्वीट करते हुए अजित सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा राष्ट्रीय लोकदल (आर.एल.डी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद तथा अपने समाज के लोकप्रिय नेता चैधरी अजित सिंह के निधन की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार व उनके समस्त चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
अखिलेश यादव ने लिखा- अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
अखिलेश यादव ने लिखा ‘किसानों और मजदूरों के मसीहा,पूर्व केंद्रीय मंत्री, आरएलडी प्रमुख चौधरी अजीत सिंह जी का आकस्मिक निधन, अपूरणीय क्षति. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करे. अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.
किसान वर्ग ने खोया सच्चा हितैषी
वहीं कांग्रेस ने ट्वीट किया ‘सोनिया गांधी ने चौधरी अजित सिंह के देहांत पर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त की हैं. श्रीमती गांधी ने कहा कि किसान वर्ग ने एक सच्चा हितैषी खो दिया. किसानों के लिए उनका संघर्ष व खेतिहर के लिए विशेष योगदान देश सदैव याद रखेगा. विनम्र श्रद्धांजलि.
परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं- राहुल
राहुल गांधी ने अजित सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है. उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं.