छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान की हत्या के मामले में सुशील कुमार को ढूंढ रही पुलिस, दो ग्रुप में हुई थी झड़प

सुशील कुमार (Sushil Kumar To Police) ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग अचानक स्टेडियम में कूद गए और झगड़ा शुरू कर दिया.

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मंगलवार रात को कुछ पहलवानों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. इस घटना में कुछ पहलवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  इलाज के दौरान एक पहलवान की अस्पताल में मौत भी हो गई है. दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस पहलवान सुशील कुमार की भी तलाश कर रही है. उन पर कई तरह के आरोप लगे हैं.

इस घटना में कथित तौर पर शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कहा कि इस मामले में पहलवान सुशील कुमार की भूमिका की भी जांच की जा रही है. दरअसल उनके खिलाफ भी कई आरोप लगाए गए हैं. पुलिस भी एक टीम पहलवान सुशील कुमार के घर भी जांच के लिए पहुंची, लेकिन वह उस समय घर पर नहीं मिले.

सुशील कुमार को ढूंढने के लिए छापेमारी
‘अचानक स्टेडियम में घुसकर किया झगड़ा’

वहीं घटना के बाद पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar)  ने बताया कि हिंसक झड़प की घटना मंगलवार देर रात हुई. उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत इस मामले की खबर दी थी. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि ये सभी उनके पहलवान नहीं थे. सुशील कुमार ने पुलिस को बताया था कि कुछ अज्ञात लोग अचानक स्टेडियम में कूद गए और झगड़ा शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना के साथ उनके स्टेडियम का कोई संबंध नहीं है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मरने वाले पहलवान का नाम सागर बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था. पुलिस इस मामले में छानबीन के लिए स्टेडियम में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है. इसके साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस ने पहलवान की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज किया है.

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली.  झगड़े में चोटिल पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान सागर नामक व्यक्ति के तौर हुई है.

पहलवान को बुरी तरह से पीटा गया

बताया जाता है कि उसे काफी पीटा गया इस वजह से उसकी मौत हो गई. उसके दो दोस्तों को भी स्टेडियम के बाहर पीटा गया. मामले में एक ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान की भूमिका की जांच भी हो रही है. पुलिस ने अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया है. वह स्टेडियम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटा रही है. साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *