देश में संक्रमण के रिकॉर्ड 4.14 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 3,915 लोगों की मौत

भारत में एक्टिव केस की संख्या 36.45 लाख है, जिसमें सिर्फ 4 राज्यों महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और केरल में आधे एक्टिव मामले (18 लाख) हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. आज भी रिकॉर्ड 4.14 लाख से अधिक नए मामले आए हैं और 3,915 लोगों की मौत हुई है. पिछले 10 दिनों से लगातार 3000 नई मौतें दर्ज की जा रही हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर में अब भी कई राज्यों के अस्पतालों में आक्सीजन, दवा और बेड की कमियां सामने आ रही हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 62,194 नए केस और 853 मौतें दर्ज की गई. इसके बाद कर्नाटक में 49,058 और केरल में संक्रमण के 42,464 नए मामले सामने आए. भारत में एक्टिव केस की संख्या 36,45,164 है. जिसमें सिर्फ 4 राज्यों महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और केरल में आधे एक्टिव मामले (18,06,900) हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां एक दिन में आ रहे कुल मामलों का 72.19 फीसदी केस दर्ज हो रहे हैं. देश में अब तक 16.49 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 3.28 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगी है.

LIVE NEWS & UPDATES
  • 07 MAY 2021 09:29 AM (IST)

    देश में 4.14 लाख नए मामले, 3,915 लोगों की मौत

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,915 लोगों की मौत हो गई. नए केस आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हो गई और कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो चुकी है.

  • 07 MAY 2021 08:53 AM (IST)

    गुरुवार को देश भर में 18.26 लाख सैंपल की जांच

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक 29,86,01,699 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. ICMR के मुताबिक, गुरुवार को देश भर में 18,26,490 सैंपल की जांच की गई. इससे पहले बुधवार को 19 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए थे.

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *