कांग्रेस और लेफ्ट ने BJP को हरवाने के लिए TMC का भरपूर साथ दिया: शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया है, अपने लेख के जरिए उन्होंने कहा कि इस बार क्योंकि नंदीग्राम ने टीएमसी को रिजेक्ट कर दिया है ऐसे में टीएमसी के समर्थक नंदीग्राम की जनता से इसका बदला ले रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम में टीएमसी समर्थक चुने हुए जनप्रतिनिधी पर भी हमले कर रहे हैं।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने वाले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों ने BJP को हरवाने के लिए TMC का भरपूर साथ दिया लेकिन इसके बावजूद TMC के गुंडे चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और लेफ्ट के बचे हुए कार्यालयों को भी आग लगा रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र में लिखे लेख के जरिए यह बातें कही हैं।

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हिंसा को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने अपने लेख के जरिए कहा कि 2 मई को रिजल्ट घोषित होने के बाद TMC के समर्थकों को राज्य में विपक्षी दलों को धमकाने के निर्देश मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया, “टीएमसी समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई, हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया और टीएमसी समर्थकों ने किसी को भी नहीं छोड़ा, यहां तक की महिलाओं, बच्चों, किसानों और गरीबों तक को निशाना बनाया गया”

शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया है, अपने लेख के जरिए उन्होंने कहा कि इस बार क्योंकि नंदीग्राम ने टीएमसी को रिजेक्ट कर दिया है ऐसे में टीएमसी के समर्थक नंदीग्राम की जनता से इसका बदला ले रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम में टीएमसी समर्थक चुने हुए जनप्रतिनिधी पर भी हमले कर रहे हैं।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ विचारधारा के मतभेद होने की वजह से कुछ लोगों ने बंगाल की हिंसा पर आंख मूंद ली है और वे लोग चुप रहकर एक तरह से इस हिंसा का समर्थन कर रहे हैं। शुभेंदु ने कहा कि टीएमसी समर्थकों के उग्र व्यव्हार पर ऐसे लोगों ने एक शब्द तक नहीं कहा, लोगों की जान चली गई, महिलाओँ पर अत्याचार हुए, लेकिन ऐसे लोगों ने एक शब्द तक नहीं कहा। शुभेंदु ने कहा कि “जब चुनावों में टीएमसी को हार का सामना करना पड़ता है तो वे EVM पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते, लेकिन क्या भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में हार के लिए ईवीएम को दोषी बताया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *