भाजपा सांसद का चौंकाने वाला अंदाज: कोविड सेंटर की टॉयलेट गंदी देखी तो खुद करने लगे साफ
सांसद ने जब कोविड सेंटर के निरीक्षण के दौरान गंदा शौचालय देखा तो उनसे रहा नहीं गया, और खुद ही साफ करने लग गए.
निरीक्षण करने पहुंचे थे सांसद
रीवा क्षेत्र से दूसरी बार चुने गए भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा सोमवार को मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई पंचायतों व कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया. जिसके बाद वह कुंज बिहारी कोविड सेंटर का जायजा लेने भी पहुंचे. यहां शौचालय में गंदगी होने की शिकायत लोगों ने की थी.
ग्लब्ज के ही साफ करने लग गए सांसद
शिकायत पर जब वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि शौचालय पूरी तरह गंदा पड़ा थ. जिसके बाद पहले तो उन्होंने फटकार लगाई, फिर सांसद ने खुद हाथों में ग्लब्स पहना और खुद ही साफ करने लगे. ग्लब्ज पहनकर शौचालय साफ होने तक घिसाई करते रहे. जब शौचालय सफेद दिखने गला, तो बताया कि ऐसे सफाई रखी जाती है.
वीडियो भी वायरल सोशल मीडिया पर
इस दौरान आसपास खड़े कुछ भाजपा कार्यकर्ता पानी पहुंचाने में मदद की, तो इसी बीच सांसद के इस अनोखे अंदाज का कार्यकर्ता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सांसद ने स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगो को सफाई रखने की नसीहत दी