अवैध शराब की तस्करी:होटल से 1.50 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद, तीन कर्मचारी पकड़े
हजीरा इलाके में स्थित होटल ग्वालियर प्राइड से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि पुलिस ने होटल से कुल 139.50 लीटर शराब बरामद की है।
साथ ही हाेटल के तीन कर्मचारी अमर, मोनू एवं शुभम को गिरफ्तार किया गया है। होटल शराब कारोबारी का बताया गया है। उधर, अवैध शराब की तस्करी करने वाले डालचंद्र कुशवाह और उसके बेटे राजेंद्र को मुरार पुलिस ने बुधवार-गुरुवार रात 2 बजे एमएच चौराहे से पकड़ा है।
इनके पास से 1.60 लाख रुपए नकद और देशी शराब के 237 क्वार्टर व 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। दोनों उप्र से शराब लाकर ग्वालियर और ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करते थे।