अलीगढ़ में 3 गांव के लोग ठेके से देशी शराब लाए, रात में पी, सुबह 8 की मौत; प्रधान का दावा-19 की जान गई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बड़ी खबर है। यहां जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा की हालत नाजुक है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला लोधा क्षेत्र के करसुआ गांव का है। वहीं गांव के प्रधान रितेश उपाध्याय का दावा है कि ठेके से खरीदी शराब पीने के बाद 19 लोगों की मौत हुई है, हालांकि प्रशासन इस बात से इंकार कर रहा है।

इस बीच CM योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट तलब की है। CM ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

तीन गावों के लोगों ने पी थी शराब
ग्रामीणों का कहना है कि लोधा और खैर इलाके के अंडला, करसुआ, हैवतपुर गांव के लोगों ने गुरुवार देर शाम अंडला स्थित देसी शराब के ठेके से शराब खरीदकर पी। इसके बाद देर रात एक-एक करके कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर हैं। हालांकि प्रशासन 8 की मौत और सिर्फ 2 लोगों के गंभीर होने की बात कह रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी मृतक अंडला, करसुआ, हैवतपुर गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में महेश, राजेश, राकेश, सुनील, जयपाल, बल्लन उस्ताद शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि यह ठेका थाने से महज 3 किमी की दूरी पर है।

DM, SSP मौके पर पहुंचे, 8 के मरने की पुष्टि
मामला सामने आने के बाद DM चंद्र भूषण सिंह, SSP कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे। वहां गांव के लोगों से पूछताछ की। DM चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि करसुआ गांव में दो लोगों की मौत, अंडला गांव में दो लोगों की मौत, गैस प्लांट में 2 लोगों की मौत और 1 मौत आने गांव में हुई है। वहीं, थोड़ी देर बाद ही अलीगढ़ रेंज के DIG दीपक कुमार ने बताया कि 8 लोगों की मौत हुई है। जिस ठेके से देशी शराब खरीदकर पीने की बात सामने आ रही है उसे सील करा दिया गया है।

CM ने कहा- दोषियों पर लगेगा NSA
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में आबकारी और गृह विभाग से रिपोर्ट तलब की है। CM योगी ने निर्देश दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर सरकारी ठेके से शराब खरीदी है तो ठेका सीज किया जाएगा और दोषियों पर NSA लगाया जाएगा। दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *