देश में संक्रमण के 1.73 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत
शुक्रवार को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 31,079, कर्नाटक में आज 22,823, केरल में 22,318 और महाराष्ट्र में 20,740 नए मामले सामने आए
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 5 दिनों से राष्ट्रीय पॉजिटिविटी रेट भी 10 फीसदी से कम रही है. वहीं एक्टिव केस की संख्या भी पिछले 10 दिनों में तेजी से घटी है. देश में इलाज करा रहे संक्रमित मरीजों की संख्या 22,28,724 है. हालांकि संक्रमण से मौत के मामले अब भी 3,000 से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. शुक्रवार को देश भर में तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 31,079, कर्नाटक में आज 22,823, केरल में 22,318 और महाराष्ट्र में 20,740 नए मामले सामने आए. देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा 82,649 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दूसरे देशों से मिली मदद के बाद, राज्यों को अब तक 18,016 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 19,085 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 15,206 वेंटिलेटर/बाई पीएपी और 7.7 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन और 12 लाख फैविपिराविर टैबलेट पहुंचाई गई. देश में अब तक 20.86 करोड़ से वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 4.40 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई चुकी है.
LIVE NEWS & UPDATES
कोविड-19 से अब तक 3.22 लाख लोगों की मौत- स्वास्थ्य मंत्रालय
नए केस के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2.77 करोड़ हो गई है. जिसमें 2,51,78,011 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस (इलाज करा रहे लोग) की संख्या घटकर 22,28,724 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से अब तक 3,22,512 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गई है.
-
29 MAY 2021 09:31 AM (IST)
देश में संक्रमण के 1.73 लाख नए मामले, 3,617 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.73 लाख नए मामले सामने आए हैं. यह 45 दिनों में सबसे कम नए केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत हुई. पिछले 24 घंटों में 2,84,601 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.84 फीसदी हो गई है.
-
29 MAY 2021 09:26 AM (IST)
शुक्रवार को देश भर में 28.92 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई
भारत में अब तक 20,86,12,834 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को देश भर में 28.92 लाख डोज लगाई गई. वहीं देश में अब तक 16.45 करोड़ लोगों को पहली डोज और 4.40 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. 1 मई से शुरू हुई तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत 18-44 साल के 1.66 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है.
-
29 MAY 2021 09:10 AM (IST)
शुक्रवार को देश में 20.80 लाख सैंपल की जांच हुई
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक कुल 34,11,19,909 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. ICMR के मुताबिक, शुक्रवार को देश भर में 20,80,048 सैंपल की जांच हुई.