आप सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर ट्रस्ट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, कहा- 2 करोड़ की जमीन को 18 करोड़ रुपये में खरीदा
आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि 2 करोड़ की जमीन को ट्रस्ट ने 18 करोड़ में खरीदा है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सीबीआई और ईडी से मामले की जांच करने को कहा है.
लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय सिंह ने कहा कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपये की जमीन को 18 करोड़ में खरीदा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला धन शोधन का है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जमीन को 5 मिनट पहले 2 करोड़ रुपये में खरीदा जाता है, उसे ही ट्रस्ट 18 करोड़ रुपये में खरीदता है.
संजय सिंह ने कहा, “मर्यादा परूषोत्तम प्रभु श्री राम के नाम पर इतना बड़ा घोटाला सुनकर आपके पैरों के नीचे ज़मीन खिसक जायेगी. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के नाम पर जमीन खरीद में भारी घोटाला किया गया है. 2 करोड़ की जमीन ट्रस्ट के चम्पत राय ने 5 मिनट बाद 18.5 करोड़ में खरीदी. ये देश के करोड़ों लोगों की आस्था पर आघात है.” उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी ED, CBI से जांच कराकर घोटाले बाजों को जेल में डालें.”
सपा-कांग्रेस ने उठाई जांच की मांग
पूर्व मंत्री और सपा नेता पवन पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठाया कि 10 मिनट पहले जिस जमीन का बैनाम 2 करोड़ रुपये में हुआ, उसी जमीन का बैनामा 18 करोड़ में कैसे हो गया. एग्रीमेंट और बैनामा दोनों में ही ट्रस्टी अनिल मिश्रा और मेयर ऋषिकेष उपाध्याय गवाह हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, कि विश्व हिंदू परिषद पर 2 करोड़ की जमीन 18 करोड़ में खरीदने का आरोप है. यह राम के नाम पर किया जा रहा घोटाला है. राम के नाम पर धन की लूट मची है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. अगर यह लूट साबित होती है तो घोटालेबाजों को सामान्य से कई गुना ज्यादा सजा मिलनी चाहिए.
आरोपों की हो जांच- हनुमानगढ़ी के पुजारी
वहीं संजय सिंह के आरोपों पर हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि आरोपों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. वित्तीय अनियमितता एक बड़ा आरोप है. इसमें दोषियों को छोड़ा न जाए. उन्होंने कहा, हर व्यक्ति ने एक–एक रूपए भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण के लिए दिया है. इस पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. अगर किसी ने इस पैसे का दुरुपयोग किया है या करने की कोशिश की है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित नहीं होते हैं तो आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पर पचास करोड़ का मानहानि का केस करूंगा. विश्व हिंदू परिषद पर उंगली उठाने का मतलब है जनमानस पर उंगली उठाना.