Women’s Day 2019: Whatsapp ने जोड़े 5 खास स्टीकर पैक्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए Google से लेकर Whatsapp तक तमाम टेक कंपनियां महिलाओं के सम्मान में कुछ नया कर रही हैं। तकनीकि कंपनी Google ने महिलाओं के सम्मान में स्लाइडर वाला डूडल बनाया है तो Whatsapp ने अपने लोकप्रिय स्टीकर फीचर्स में महिलाओं के लिए खास 5 स्टीकर्स जोड़े हैं। इन स्टीकर्स को दुनियाभर की महिला डिजाइनरों द्वारा डिजाइन किया गया है। Whatsapp के ये स्टीकर्स एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।