एक जुलाई से तीन हजार रुपये महंगे हो जाएंगे दोपहिया वाहन

यदि आप दोपहिया वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज ही वाहन खरीद लीजिए, क्योंकि एक जुलाई से दो पहिया वाहनों की कीमत में तीन हजार रुपये तक का इजाफा होने जा रहा है। हीरो मोटर्स की ओर से कीमतें बढ़ाए जाने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। वहीं अन्य कंपनियों के डीलर्स भी जल्द ही कीमतें बढ़ाए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। इसके साथ ही चार पहिया वाहनों की कीमत भी जल्द ही बढ़ने की पूरी आशंका है। कच्चा माल (रॉ मटेरियल) महंगा होने के कारण कीमतों में इजाफा होने की बात कंपनियों द्वारा डीलर्स से कही गई है।

आटोमोबाइल डीलर्स द्वारा कीमतें बढ़ने संबंधी प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। दोपहिया व चार पहिया वाहन डीलर्स विज्ञापन व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों से जल्द ही वाहन खरीदने की बात कह रहे हैं। जिससे कि ग्राहकों को एक जुलाई के बाद बढ़ी हुई कीमतों के साथ वाहन नहीं खरीदने पड़े। वाहनों के महंगे होने की सूचना जैसे-जैसे लोगों को मिल रही है, दोपहिया वाहनों के शोरूम पर खरीदारों की संख्या बढ़ने लगी है।

शादी में देने 15 दिन पहले खरीद रहे बाइकः गौरतलब है अभी 15 जुलाई तक शुभ विवाह मुहूर्त हैं। ऐसे में शादियों में देने के लिए लोगों ने अभी से दोपहिया वाहन खरीदना शुरू कर दिए हैं। वाहनों पर तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। ऐसे में गाड़ी के लिए दो-चार दिन से अधिक लोग इंक्वायरी के लिए आ रहे हैं, गाड़ियों की डिलीवरी संख्या भी बढ़ गई है। सिटी सेंटर स्थित तनुष्का हीरो के मैनेजर हिमांशु भामरी ने बताया कि एक जुलाई से बढ़ी हुई कीमतों पर दोपहिया वाहन मिलेंगे। हीरो की जो स्पलेंडर बाइक अभी आन रोड 78 हजार की है, वह 80 हजार रुपये की हो जाएगी। जिसमें आरटीओ, बीमा एवं एसेसरीज आदि भी मिलेगी।

वर्जन-

न केवल ग्वालियर, बल्कि देशभर में वाहनों की कीमत बढ़ाने का फैसला कंपनी ने लिया है। एक जुलाई से दो पहिया वाहन अधिकतम तीन हजार रुपये महंगे हो जाएंगे, यह जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है, वे गाड़ी खरीदने आ रहे हैं। पेट्रोल महंगा होने के कारण अच्छे एवरेज वाली गाड़ियां डिमांड में हैं।

केजे सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर तरण अंगद हीरो शोरूम

वर्जन-

अभी कंपनी की ओर से आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, मगर रायल एंफील्ड (बुलट) समेत अन्य दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ना लगभग तय है। रॉ मटेरियल महंगा हो गया है, ऐसे में चार पहिया वाहनों की कीमतें भी बढ़ने की आशंका है। चूंकि लोग अपनी सुविधानुसार ऐन वक्त पर वाहनों की खरीदी करते हैं। इसलिए हम इसी शर्त पर वाहनों की बुकिंग करते हैं कि वाहन की डिलीवरी के समय वर्तमान कीमत ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *