पुणे: मामूली कहासुनी पर डॉक्टर दंपति ने दे दी जान, पहले पत्नी फिर पति ने की आत्महत्या

णे: एक तरफ जहां आज देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के पुणे से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के दिन पुणे के वानवाड़ी में एक डॉक्टर दंपति ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आपस में मामूली कहासुनी के बाद दोनों ने ये खतरनाक कदम उठाया.

हालही में हुई थी शादी
Pune doctor couple got married recently

जानकारी के मुताबिक डॉक्टर निखिल शेंडकर (27) और डॉक्टर अंकिता निखिल शेंडकर (26) वानवाड़ी के आजाद नगर में रहते थे. दोनों अलग-अलग जगह पर प्रैक्सिटस कर रहे थे. दोनों की हालही में शादी हुई थी. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

किसी बात पर हुई थी कहासुनी

Doctor Ankita committed suicide a day before doctors day

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पति-पत्नी के बीच बुधवार शाम को किसी बात पर बहस हुई थी. इसके बाद निखिल जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी अंकिता ने खुदकुशी कर ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *