फोकस ऑन योर डायरेक्शन
बात चाहे आपके goal achieve करने की हो या study में focus करने की हो या life मे focussed रहने की हो,हर स्थिति में power of focus (यानी ध्यान केंद्रित करने की शक्ति) आपसे वो करा सकता है जो साधारण लोगों के लिए असंभव लगता है,
आईये इस hindi motivational story से आपको समझता हूँ………
यह एक motivational story है जो की सुकरात (Socrates) पर आधारित है सुकरात एक महान विद्वान और दूरदर्शी व्यक्तित्व वाले इंसान थे उनके पास उस क्षेत्र के नौजवान अपनी मुश्किलों का हल पाने के लिए आते और साथ ही कैसे जीवन को आसान बनाया जाय ये भी सीखते।
एक दिन की बात है एक सुबह सुकरात पास की नदी मे स्नान कर रहे थे,उनको नदी की एक ओर से आवाज सुनाई दी,जब उन्होंने देखा तो एक नौजवान लड़का था,लड़के ने बोला आप इतने महान गुरु हैं, और विद्वान भी हैं तो क्या आप मुझे बताएंगे की मैं जीवन मे कामयाब कैसे हो सकता हूँ? मुझे जीवन मे उचाईयां छूनी हैं इसे मैं कैसे पा सकता हूँ?
सुकरात उसकी बात सुनकर मुस्कुराये और बोलें बेटा तुम यहाँ मेरे पास नदी मे आओ,लड़का नदी मे उतर कर उनके पास पहुंचता है वहाँ नदी गहरी थी और पानी भी तेज़ी से बह रहा था,पानी लड़के के गर्दन तक था,सुकरात इससे लंबे और बलवान थे,लड़का जैसे ही उनके पास आता है सुकरात ने अपनी बांजुओं से उसकी गर्दन पकड़ के एकाएक उस पानी मे डुबो दिया और वैसे ही रहने दिया लड़का पानी के अंदर पूरी तरह से तिलमिला रहा था बेचैन हो रहा था सांस लेने के लिए,
थोड़ी ही देर मे उस नौजवान लड़के ने अपना पूरा जोर लगाया और सुकरात के बांजु को अपनी गर्दन से हटाते हुए बाहर आकर सांसें लेने लगता है,जैसे लगा बिना पानी की मछली को पानी मिल गया हो
सुकरात ने उस लड़के से पूछा बेटा तुम्हें पानी के अंदर हवा की कितनी आवश्यकता थी?
लड़का बोलता है गुरु जी उस समय मे मेरी जिंदगी का सवाल था और मेरी पूरी ताकत चाहे physical हो या mental हो एक ही जगह पर लग रही थी की मुझे हर हाल मे बाहर निकालना ही होगा सांस लेने के लिए,
सुकरात बोलते हैं बेटा यह वही रास्ता है जिसका आपको जवाब चाहिए था कि मैं जीवन में कैसे सफल बनूँ? कामयाब बनूँ? जो आपका लक्ष्य हो मोटिव हो या आपका उद्देश्य हो यदि आप इसे उतनी ही intensity (तीव्रता) या focussed होके चाहोगे जितना आपने हवा के लिए नदी मे इंतजार किया,तो मैं वादा करता हूँ आपको कामयाबी जरूर मिलेगी,
निष्कर्ष (conclusion) – दोस्तों आज के life style में goal को ना पाने का सबसे बड़ा reason कारण है लोगों का distract (भटकना) हो जाना और आज distract करने वाले object की कमी नहीं है जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp, YouTube etc.
याद रखों ये distract करने वाली चीजें अभिशाप नहीं है बल्कि आज की सबसे powerful ऑब्जेक्ट है आपके life style को बेहतर बनाने के लिए पर यह तो आपको decide करना है आप इसका उपयोग कैसे करते हैं,
याद रखना दुनियाँ का कोई ऐसा distraction नहीं है जो आपके लक्ष्य (goal) के बीच में आ सके,यदि आपकी फोकस की intensity (तीव्रता) उस लक्ष्य पर ही हो या आपका single mindset focus हो, तो बुरी से बुरी situations मे भी आप कुछ सिख ही लेंगे । choice is your……..
परेशानी सबके ऊपर आती है ज़िंदगी में बहुत बार ऐसा समय आता है जो चुनौतियों से भरा होता है तो अपनी इस स्थिति को बारीकी से observe करो यही समय है आपको एक बेहतरीन conscious observer (सचेत पर्यवेक्षक) बनने का,
यदि आपको स्थिति पढ़नी,समझनी आ गई तो समझो काम बन गया क्यूंकी conscious observer के सामने hard work भी मात खा जाता है talented लोग भी घुटने टेक देते हैं।
आज मूड (मन) नहीं है कल से पढ़ूँगा,आज मन नहीं कर रहा बाद में करूंगा एसे शब्द आपने सुना है ना कई तो करते भी होंगें? एक बात बताओ जंगल में हो शेर की आवाज कुछ ही दूरी पर सुनाई दे रही हो तो क्या यह बोलोगे की भागने का मन नहीं कर रहा?? नदी में डूब रहे हो तो क्या ये विचार आएगा की छोड़ो यार आलस आ रही है हाथ पैर नहीं चलाऊँगा??
नहीं ना क्यूंकी वहाँ कोई options नहीं है। तो ज़रा सोचिए पढ़ाई करते समय ही यह विचार क्यूँ आते हैं? वो इस लिए क्यूंकी पढ़ाई करना आसान नहीं होता,जब की बातें बनाना बहुत आसान है और साथ ही हमारे पास बहुत सारे options हैं. पर याद रखना यदि आसान काम करके success मिलती तो आज सब बिल गेट या अंबानी ही होते है ना??
यदि खुद को बहुत सारे options दोगे तो मन भटकता ही रहेगा और यही options आपके असफल होने का सबसे बड़ा कारण बनेगा।
अगर आपने यह सोच लिया की आपको पढ़ने (study) से कोई नहीं रोक सकता और साथ ही आपके पास study के अलावा कोई options भी नहीं है तो भरोसा करिए आपका आपके study और काम से कभी नहीं हट सकता।
Addicted 2 Success By Vipin Purohit
AN AUTHOR,EDUCATOR, BUSINESS CONSULTANT AND A SUCCESSFUL ENTREPRENEUR
Address : M-37,Wz-100, Hari Nagar Clock Tower 110064 Phone: 7011110895 Email: Vipin.purohit2088@gmail.com