इंदौर में 103 करोड़ रुपए बकाया होने पर नेशनल स्टील कंपनी का बिजली कनेक्शन काटा, बैंक खाते भी किए सीज

यह पहला मौका है कि बिजली कंपनी ने 100 करोड़ रुपए से अधिक बकाया राशि वसूली के लिए इस तरह की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है. इसके साथ नेशनल स्टील के बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया शाखा में स्थित खाते भी फ्रीज किए गए हैं.

बिजली बिल बकाया की राशि वसूली को लेकर बिजली कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी ने इंदौर-धार रोड स्थित नेशनल स्टील (national steels company) की बकाया रकम 103 करोड़ रुपए का भुगतान न होने पर कनेक्शन काट दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से 100 करोड़ रुपए से अधिक बकाया राशि भुगतान न होने का मामला सामने आने के बाद प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर ग्रामीण अधीक्षण अभियंता ने इंजीनियरों की टीम कंपनी में भेजी गई. टीम ने घाटा बिल्लौद पहुंचकर नेशनल स्टील की फैक्टरी और कॉलोनी का कनेक्शन 33 केवी ग्रिड से काट दिया.

कंपनी के दो बैंक अकाउंट भी किए सीज

यह पहला मौका है कि बिजली कंपनी ने 100 करोड़ रुपए से अधिक बकाया राशि वसूली के लिए इस तरह की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है. इसके साथ नेशनल स्टील के बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया शाखा में स्थित खाते भी फ्रीज किए गए हैं.

कंपनी के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण अभियंता डीएन शर्मा के मुताबिक, बिजली चोरी, अनधिकृत उपयोग आदि को लेकर नेशनल स्टील घाटा बिल्लौद का करीब 6 साल पहले मामला सामने आया था. उन्‍होंने बताया कि कंपनी ने स्थानीय, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट आदि से राहत के लिए कई बार प्रयास किए थे.

सुप्रीम कोर्ट ने भी विद्युत वितरण कंपनी के पक्ष में फैसला दिया था. इसके बाद नेशनल स्टील ने 27 जुलाई को पुनः इंदौर हाईकोर्ट में गुहार लगाई. यहां से एक बार फिर नेशनल स्टील को कोई राहत नहीं मिली. इस सबके बाद कंपनी के खिलाफ ये कार्रवाई की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *