कानपुर में आतंकी कनेक्शन के खुलासे के बाद अब हर विदेशी नागरिक की होगी जांच, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाएगी पुलिस

कानपुर  की जनता से अपील की गई है कि अगर उनके पड़ोस में कोई भी विदेशी नागरिक अवैध तरीके से रह रहा है तो इसकी शिकायत पुलिस चौकी, डायल-112 या सीधे अफसरों से मिलकर की जा सकती है.

लखनऊ से अलकायदा के दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से ही कानपुर में आतंकी कनेक्शन (Kanpur Terrorist Connection) का बड़ा खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद से कानपुर पुलिस अब अलर्ट मोड पर है. यही वजह है कि अब शहर में रहने वाले सभी विदेशी नागरिकों की वेरिफिकेशन (Verification To Foreigners)  की जाएगी. सुरक्षा को देखते हुए कानपुर में रहने वाले सभी विदेशी नागिकरों की वेरिफिकेशन कराई जाएगी. यह आदेश कमिश्नर असीम अरुण की तरफ से दिया गया है.

पुलिस कमिश्नर (Kanpur Police Commissioner) ने इस मामले में कमिश्नरेट के तीनों जोन के डीसीपी को आदेश जारी किए हैं.कमिश्नर असीम अरुण ने आदेश में कहा है कि अगर कोई भी विदेशी नागरिक कानपुर में अवैध रूप से रहते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही सभी डीसीपी को उन सभी जगहों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां विदेशी नागरिक रह रहे हैं.

विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच

जो भी अवैध तरीके से रहता पकड़ा जाएगा उसके पासपोर्ट, नाम समेत दूसरे डॉक्युमेटंस की जांच की जाएगी. इसके साथ ही उनेक डॉक्युमेंट्स की फिजिकल और इंटरनेट के जरिए वेरिफिकेशन की जाएगी. अगर जांच में कुछ भी गड़बड़ पाी गई तो केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के आदेश के बाद तीनों जोन-साउथ डीसीपी रवीना त्ययागी, पूर्वी डीसीपी अनूप सिंह और डीसीपी संजीव त्यागी जल्द ही वेरिफिकेशन अभियान शुरू करने जा रहे हैं.

जानकारी देने वाले का नाम रहेगा सीक्रेट

इसके साथ ही कानपुर की जनता से अपील की गई है कि अगर आपके पड़ोस में कोई भी विदेशी नागरिक अवैध तरीके से रह रहा है तो इसकी शिकायत पुलिस चौकी , डायल-112 या सीधे अफसरों से मिलकर की जा सकती है. जानकारी देने वाले का नाम और पता सीक्रेट रखा जाएगा. साथ ही उनसे किसी भी तरह की कोई पूछताछ नहीं की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *