मध्य प्रदेश में तबाही का मंजर! शिवपुरी में घर समेत लोगों की फसलें भी बर्बाद, कई इलाकों का टूटा संपर्क, पटरी से उतरी जिंदगी

शिवपुरी के बहगवां गांव की आबादी करीब 3-4 हजार के आसपास है. यहां सिंध नहीं का पानी बांध से छोड़े जाने के बाद इलाके में पानी भर गया और हालात बिगड़ गए

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश और बाढ़ (Flood) का कहर जारी है. शिवपुरी-श्योपुर, ग्वालियर-दतिया में स्थिति भयावह बनी हुई है और यहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. शिवपुरी में बाढ़ (Flood In Shivpuri) से मची तबाही के बाद कई इलाकों का संपर्क टूट गया. लोगों के घर समेत, उनके खेत और फसल बर्बाद हो गई है. वहीं प्रशासन सेना की मदद से राहत और बचाव कार्य भी किया जा रहा है.

बाढ के बाद शिवपुरी (Shivpuri) के बहगवां गांव में तबाही का मंजर देखने को मिला. इस गांव की आबादी करीब 3-4 हजार के आसपास है. मंगलवार को जब सिंध नहीं का पानी बांध से छोड़ा गया तो यहां सुबह 3 बजे पानी भरना शुरू हुआ. जिसके बाद स्थानीय रहवासियों ने ऊंचाई पर जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई. बाढ़ के पानी से लोगों के घर तबाह हो चुके हैं. वहीं धान की फसल भी बर्बाद हो गई है.

पीड़ितों ने कहा-प्रशासन की ओर से नहीं मिली मदद

वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद नहीं पहुंची है. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने जरूर यहां पर कुछ लोगों को बाहर निकाला था. TV9 भारतवर्ष में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. बाढ के बाद इलाकें में 200 से ज्यादा गांव का संपर्क कट गया था. जो पानी उतरने के बाद थोड़ा बहुत शुरू हो रहा है. वहीं करेरा से बनियानी जाने वाली आरसीसी रोड बीच से टूट गई है. जिसकी वजह से 50 से ज्यादा गांवों का संपर्क कटा हुआ है. वहीं स्थानीय ग्रामीण हाथ से सड़क पर बाइकें चढ़ा कर आवागमन कर रहे हैं. वहीं मंगलवार को भी बाढ़ के संकट से निपटने के लिए इंडियन एयर फोर्स की टीम भी राहत और बचाव कार्य में लगी थी.

शिवपुरी कलेक्टर बोले घट रहा पानी

शिवपुरी और ग्वालियर में वायुसेना के 5 हेलिकॉप्टर को रेस्क्यू के लिए लगाया गया था. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह आईजी चंबल, आईजी ग्वालियर और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के जिला प्रशासन से फोन पर बातचीत कर स्थिति की समीक्षा की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह बताया कि शिवपुरी जिला कलेक्टर ने बताया है कि पानी घट रहा है. काफी लोगों को बचाया गया है. अब तक कोई हताहत की जानकारी नहीं मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *