…तो क्या अब वोट डालने के लिए जरूरी होगा आधार! जानिए क्या है सरकार की तैयारी

केंद्र सरकार जल्द ही वोट डालने के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर सकती है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होगा, तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे. सरकार फिलहाल इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है और आम सहमति बनती है तो इसे कानून का शक्ल दिया जाएगा.

केंद्र सरकार जल्द ही वोट डालने के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर सकती है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होगा, तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे. सरकार फिलहाल इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है और आम सहमति बनती है तो इसे कानून का शक्ल दिया जाएगा. बुधवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कानून मंत्री किरण रिजिजू ने इस संबंध में जानकारी दी है.

क्या है मामला

पश्चिम बंगाल की उलुबेड़िया लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद सजदा अहमद के सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने संसद को बताया कि सरकार चुनाव सुधारों के दिशा में लगातार काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि एक ही व्यक्ति के विभिन्न जगहों पर कई वोटर कार्ड होते हैं. इसे रोकने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि हाल के दिनों में लॉ कमीशन ने चुनाव सुधार के मुद्दे की पूरी तरह से जांच की थी. तमाम हितधारकों से चर्चा करने के बाद लॉ कमीशन ने चुनाव सुधार के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए अपनी 244वीं और 255वीं रिपोर्ट सौंपी थी.

इनमें से कुछ सिफारिशों को लागू भी किया गया है, जिसमें दोषी साबित होने पर चुनाव लड़ने से आयोग्य घोषित करना, चुनाव के दौरान खर्च और ओपिनियन पोल के लिए नियम और पेड न्यूड पर प्रतिबंध लगाने जैसे सुधार शामिल हैं.

Linking Of Voter List With Aadhaar

लोकसभा में चुनाव सुधार पर पूछे गए एक सवाल का लिखित जवाब

अब क्या होगा

इसके अलावा, कानून मंत्री ने बताया कि चुनाव आयोग ने विभिन्न स्थानों पर एक ही व्यक्ति के कई वोटर कार्ड होने की समस्या को रोकने के लिए वोटर लिस्ट को आधार इको सिस्टम से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है. यह मामला फिलहाल सरकार के विचाराधीन है.

अभी भी वोटर कार्ड बनवाने के लिए आधार की मांग की जाती है. हालांकि अभी आधार का इस्तेमाल पहचान या पत्ते की पुष्टि के लिए किया जाता है. वोटर कार्ड के डेटा को आधार के साथ लिंक नहीं किया जाता. अगर सरकार चुनाव आयोग के प्रस्ताव के तहत बदलाव करती है तो आने वाले दिनों में वोटर कार्ड को भी पैन की तरह आधार से लिंक कर दिया जाएगा. इसे लागू करने के लिए चुनाव से जुड़े कुछ कानूनों में बदलाव करने की जरूरत भी पड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *