प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी आज शाम ग्वालियर आएंगे, दिल्ली जाएंगे

प्रधानमंत्री शाम करीब सात बजे झांसी से वायुमार्ग के जरिए ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां पहुंचने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आएंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब सात बजे झांसी से वायुमार्ग के जरिए ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां पहुंचने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री महोबा और झांसी में कार्यक्रमों में शिरकत करने आ रहे हैं और खजुराहो एयरपोर्ट पर दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर उतरेंगे।

खजुराहो एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन लैंडिंग सुविधा न होने के कारण पीएम के लौटने के कार्यक्रम में गुरुवार देर शाम बदलाव किया गया है। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी दोपहर ढ़ाई बजे ग्वालियर विमानतल पर आएंगे और झांसी के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री महोबा में 900 करोड़ रुपये से तैयार अर्जुन जलाशय सहायक परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद झांसी में आयोजित हो रहे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण भी करेंगे। झांसी के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ग्वालियर आएंगे और यहां से दिल्ली के उड़ान भरेंगे। इस मौके पर पीएम की अगवानी के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,उर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर,प्रभारी मंत्री ग्वालियर तुलसी सिलावट,सांसद विवेक शेजवलकर,खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री भारत सिंह कुशवाह,जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद रहेंगे। इधर पीएम की ट्रांजिट विजिट के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। रात में ही विभिन्न अफसरों की ड्यूटी तय कर दी गई है। पीएम की विजिट के दाैरान ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। साथ ही एयरपाेर्ट पर भी केवल प्राेटाेकॉल के तहत ही जनप्रतिनिधियाें की मुलाकात हाे सकेगी। इसके लिए सूची भी तैयार कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *