स्मार्ट सिटी की बोर्ड मीटिंग में 230 करोड़ के फैसले:कानपुर की 4 और सड़कें बनेंगी स्मार्ट, कूडे़ से नगर निगम बनाएगा सीएनजी गैस, कचहरी में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

शहर को स्मार्ट सिटी के फंड से 230 करोड़ रुपए की सौगात मिली है। शुक्रवार देर रात कानपुर स्मार्ट सिटी लि. की 12वीं बोर्ड मीटिंग में 230 करोड़ रुपए के 19 नए प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक सहमति दी गई।कमिश्नर डा. राज शेखर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में नए प्रोजेक्ट पर मुहर लगाई गई।

कूड़े से बनेगी सीएनजी

कूड़े से नगर निगम सीएनजी गैस का प्रोडक्शन करेगा। इसके लिए 8.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मीटिंग में नए आए नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, केडीए वीसी अरविंद सिंह, एसीपी ट्रैफिक बीबीजीपीएस मूर्थि को स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया।

कचहरी में पार्किंग की समस्या होगी खत्म
बीते कई सालों से कचहरी में प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग को बनाए जाने को लेकर स्मार्ट सिटी से फंड मिल गया है। इस प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक सहमति देते हुए इसके लिए 50 करोड़ रुपए का फंड रखा गया है। बता दें कि कहचरी में पार्किंग न होने की वजह से रोड पर हजारों गाड़ियां खड़ी होती है। मल्टीलेवल पार्किंग बनने से पार्किंग और जाम दोनों की समस्या खत्म हो जाएगी।

एतिहासिक गांधी भवन होगा जीवंत
कानपुर की शान फूलबाग स्थित गांधी भवन को अपग्रेड और रिस्टोर करने के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कंसल्टेंट और इसकी डीपीआर अगस्त में ही तैयार की जाएगी। इसके लिए गांधी भवन की प्रोजेक्शन मैपिंग के लिए भी 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं नानाराव पार्क में लाइट एंड साउंड शो के लिए 4.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

4 और सड़कें बनेंगी स्मार्ट
शहर में स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड का सेकेंड फेज शुरू किया जाएगा। इसके लिए 45 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। हालांकि पहली स्मार्ट रोड की हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। वहीं फजलगंज में इलेक्ट्रिक बस स्टेशन के लिए 1.13 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है। शहर के ट्रैफिक को और मजबूत बनाने के लिए स्मार्ट सिटी से 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें ऑनलाइन चालान, जेब्रा क्रॉसिंग और चौराहों को व्यवस्थित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी में कई पद भी जेम पोर्टल से भरे जाएंगे।

ये सड़कें स्मार्ट रोड के लिए प्रस्तावित
-शनिदेव मंदिर रोड 1.1 किमी.
-ग्वालटोली थाना रोड 1 किमी.
-भैरव घाट मंदिर रोड 0.6 किमी.
-परशुराम वाटिका रोड 0.9 किमी.

इन विकास कार्यों को मिली मंजूरी
-ट्रांसफर स्टेशन फजलगंज के लिए 11 करोड़
-20 पोर्टेबल काम्पैक्टर्स के लिए 3.60 करोड़
-गंगा की सफ़ाई के लिए ट्रैश स्कीमर मशीन के लिए 4.85 करोड़
-कारगिल पार्क का अपग्रेडेशन के लिए 4.48 करोड़
-स्ट्रीट आर्ट के लिए 3.50 करोड़
-ग्रीन पार्क में विजिटर गैलरी के लिए 4.55 करोड़
-अभ्युदय योजना के तहत डिजिटल क्लास रूम्स के लिए 0.28 करोड़
-वीआईपी रोड स्ट्रीट स्केपिंग के लिए 6 करोड़, (100 मीटर मॉडल तैयार अगले 3 माह में पूरा करना)
-एबीडी एरिया में 10 पार्कों का अपग्रेडेशन के लिए 5 करोड़
-नानाराव पार्क में स्वीमिंग पूल के अपग्रेडेशन के लिए 14.57 करोड़
-नगर निगम के एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर के अपग्रेडेशन के लिए 1 करोड़,
-इण्डिपेन्डेंस थीम पार्क के लिए 8 करोड़,
-कानपुर सिटी बस कारपोरेशन लि0 के कन्ट्रोल रूम की स्थापना व ऑटोमेशन के लिए 10 करोड़
-ट्रैफिक सम्बन्धी सुधार कार्य, फेज-1 के लिए 10 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *