इतना गुस्सा! बाइक का चालान कटा तो इंजीनियर ने एसआई को घोंपा चाकू, गिरफ्तार

हर्ष के पास पैसे नहीं थे तो वह घर से पैसे लाने की बात कहकर वहां से चला गया. इस दौरान हर्ष अपने घर से पैसों के साथ ही सब्जी काटने वाला चाकू भी उठा लाया.

भोपालः बाइक का चालान कटने से गुस्साए एक इंजीनियर ने एसआई के पेट में चाकू घोंप दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायल एसआई का अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्या है मामला
खबर के अनुसार, हर्ष मीणा नामक युवक शनिवार की शाम में ज्योति टाकीज के पास अपनी बाइक नो पार्किंग जोन में खड़ी करके किसी दुकान में गया था. इसी दौरान नो पार्किंग इलाके में खड़ी होने के चलते पुलिस बाइक को उठा ले गई. पुलिस चालान के लिए उठाकर लाए गए वाहनों को क्राइम ब्रांच परिसर में रखा जाता है. इसके बाद हर्ष क्राइम ब्रांच परिसर पहुंचा तो वहां मौजूद एसआई श्रीराम दुबे ने उसे चालान के 600 रुपए भरने को कहा.

हर्ष के पास पैसे नहीं थे तो वह घर से पैसे लाने की बात कहकर वहां से चला गया. इस दौरान हर्ष अपने घर से पैसों के साथ ही सब्जी काटने वाला चाकू भी उठा लाया. बताया जा रहा है कि चालान भरने के बाद हर्ष ने अचानक से एसआई श्रीराम दुबे पर चाकू से हमला कर दिया और उनके पेट में चाकू मार दिया.

घटना के बाद हर्ष ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन थाने में मौजूद लोगों ने हर्ष को पकड़ लिया. फिलहाल सरकारी अधिकारी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में हर्ष पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि हर्ष बीई कर चुका है और इन दिनों एमटेक करने की तैयारी कर रहा है. हर्ष के पिता नापतौल इंस्पेक्टर हैं और उनका कहना है कि बेरोजगारी के चलते वह इन दिनों परेशान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *