मुरैना में नकली दूध की फैक्ट्री पकड़ी:देवहंस के पुरा गांव में फूड डिपार्टमेंट के अफसरों ने मारा छापा, 500 लीटर मिलावटी दूध और 100 लीटर केमिकल जब्त
जिले में केमिकल मिलाकर दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने दिमनी क्षेत्र के देवहंस के पुरा गांव में केमीकल से दूध बनाने की डेयरी पकड़ी।
डेयरी का मालिक हरेन्द्र प्रजापति पुत्र तोताराम प्रजापति है। जब टीम ने छापा मारा और उससे डेयरी चलाने का पंजीयन मांगा तो वह भी उसके पास नहीं था। जब डेयरी की छानबीन की तो 500 लीटर दूध मिलावटी पाया गया। यह दूध टंकियों में रखा हुआ था। इसी दौरान टीम के सदस्यों ने 100 लीटर केमीकल का घोल पाया गया।
एक ड्रम केमिकल मिला
जिस केमीकल से डेयरी पर दूध तैयार किया जाता था, वह भी पाया गया। यह केमिकल एक ड्रम में भरा रखा था। इसके अलावा एक कट्टी में ल्कुकिड केमिकल रखा हुआ था। अन्य तीन कटि्टयां खाली रखी हुई थीं। उन कटि्टयों में भी केमिकल था जो दूध में मिला दिया गया था। इसके अलावा अन्य केमिकल भी खुला हुआ पाया गया है।
मौके पर यह मशीनें मिलीं
खाद्य विभाग की टीम को डेयरी पर मौके पर दो मिक्सिंग मशीन, गैस सिलेण्डर व चूल्हा मिला था। टीम ने मौके पर मौजूद केमीकल के सात सैंपल भरे। उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।