दुनिया की वो जगहें जहां काम नहीं करता Gravity Law, ये तस्वीरें आपको भी हैरान कर देंगी

गुरुत्वाकर्षण का बल हर चीज को धरती की सतह से बांधे रखता है, इसी की वजह से हम धरती पर चल पाते हैं, लेकिन दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं, जहां जाकर आप देखेंगे तो आपको लग सकता है कि यहां तो गुरुत्वाकर्षण का नियम काम ही नहीं करता. इन जगहों पर ऐसा लगता है कि गुरुत्वाकर्षण बल शून्य हो गया है.

मिस्ट्री स्पॉट, सैंटा क्रूज, कैलिफोर्निया
strange places on planet where gravity law does not work

कैलिफोर्निया के मिस्ट्री स्पॉट की खोज साल 1939 में हुई थी. साल 1940 में इसे पब्लिक के लिए खोला गया. यहां देखकर आपको लगेगा कि गुरुत्वाकर्षण का नियम यहां काम ही नहीं करता. लोगों को यहां चलते देखकर आपको हैरानी होगी और यहां ‘mystery shack’ को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि ये आपके ऊपर गिर रहा है.

रिवर्स वाटरफॉल, Faroe Islands

strange places on planet where gravity law does not work

कल्पना कीजिए एक ऐसा वाटरफॉल जिसका पानी नीचे न जाकर ऊपर जा रहा हो. Faroe Islands में ऐसा ही कुछ है. यहां पानी गुरुत्वाकर्षण के नियम से अलग ऊपर की तरफ जाता नजर आता है. इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

हूवर डैम, Nevada, USA

strange places on planet where gravity law does not work

ऐसा कहा जाता है कि अगर आप यहां एक बोतल पानी डैम के ऊपर से गिराते हैं, तो वो नीचे न जाकर उल्टा ऊपर की तरफ आने लगता है. इसकी वजह डैम के स्ट्रक्चर की वजह से बना शक्तिशाली अपड्राफ्ट है. हवा की वजह से पानी ऊपर आने लगता है.

Jezzine, लेबनान

strange places on planet where gravity law does not work

लेबनान के इस शहर को सिटी ऑफ फॉल्स कहा जाता है. यह शहर 131 फीट ऊंचे पहाड़ पर अपना संतुलन कायम किए हुए है. इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस जगह पर चीड़ से ढके पहाड़ हैं. यहां की ऐतिहासिक हवेली, बाजार और चर्च भी पर्यटकों के बीच मशहूर हैं.

टाइगर्स नेस्ट मॉनेस्ट्री, भूटान

strange places on planet where gravity law does not work

टाइगर्स नेस्ट मॉनेस्ट्री भूटान की पारो घाटी में स्थित है. एक बड़े चट्टान पर बनी मॉनेस्ट्री टंगी हुई सी नजर आती है. इसका निर्माण 1692 में हुआ था.

Cuenca स्पेन

strange places on planet where gravity law does not work

स्पेन के ये हैंगिंग हाउस पर्यटकों के बीच काफी फेमस हैं. दूर-दूर से पर्यटक इन्हें देखने आते हैं. यहां की बालकनी भी लोगों को आकर्षित करती है. ये जगह वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में भी शामिल की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *