हिम्मतगढ़ क्षेत्र में 241 करोड़ रुपए खर्च कर 19 किमी लंबी नहर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा

  • 9500 हेक्टेयर में हाे सकेगी सिंचाई, हरसी बांध से लिफ्ट किया जाएगा पानी

मानसून की कमी से सूखे रहने वाले घाटीगांव ब्लाॅक के हिम्मतगढ़ क्षेत्र में सिंचाई के लिए लगभग 19 किलोमीटर लंबी नहर के निर्माण का प्रस्ताव शासन काे मंजूरी के लिए भेजा गया है। इस नहर के निर्माण पर 240.99 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नहर से हिम्मतगढ़ के अतिरिक्त आरोन और पाटई क्षेत्र की लगभग 9500 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी।

प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया है, लेकिन नहर के लिए पानी की उपलब्धता का मुद्दा प्रस्ताव को अटका सकता है। प्रस्ताव में कहा गया है कि आरबीसी, एलबीसी दो नहरें व इनसे 8-8 माइनर का निर्माण किया जाना है। इस नहर से हिम्मतगढ़ क्षेत्र की 5365 हेक्टेयर व आरोन, पाटई की 4135 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी। इस नहर से हिम्मतगढ़, आरोन, पाटई क्षेत्र के लगभग 37 गांवों को नहर के पानी का लाभ मिलेगा।

हरसी बांध से लिफ्ट किया जाएगा पानी
प्रस्ताव के मुताबिक नहर सिस्टम के लिए रानीघाटी पर हरसी बांध के ऊपर इंटकवेल बनाया जाएगा और इसमें बांध से पानी लिफ्ट किया जाएगा। रानीघाटी के आरोन क्षेत्र को माइक्रो एरीगेशन सिस्टम से पाइप लाइन के द्वारा सिंचाई की जाएगी। यहां से एक बड़े पाइप से घाटी से हिम्मतगढ़ तालाब में पानी शिफ्ट किया जाएगा और तालाब से नहर व माइनर के द्वारा सिंचाई की जाएगी। ज्ञात रहे हरसी बांध और नहर से 1.60 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा रही है।

1992 मेें भी बना था प्रस्ताव, 2000 में हो गया था ड्रॉप
हिम्मतगढ़ क्षेत्र में सिंचाई के लिए 1992 में भी प्रस्ताव तैयार किया गया था। यह प्रस्ताव 2000 तक चर्चा में रहा और बाद में इसे जल संसाधन विभाग ने ड्रॉप कर दिया। नहर के लिए कारण यही था कि पानी की उपलब्धता की कमीं के कारण इसे रोक दिया गया था। लगभग 5 वर्ष पूर्व ग्वालियर शहर के लिए पानी की किल्लत होने पर हरसी बांध से रानीघाटी में पानी लिफ्ट कर तिघरा लाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस प्रस्ताव में लिफ्ट कर तिघरा को पानी दिए जाने पर 25 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई प्रभावित हो रही थी, इस कारण शासन ने मंजूरी नहीं दी थी।

प्रस्ताव शासन को भेजा है
हिम्मगढ़, आरोन व पाटई क्षेत्र में सिंचाई के लिए नई नहर का प्रस्ताव शासन को भेजा है। नहर में हरसी बांध से पानी लिफ्ट कर इंटकवेल में, फिर पाइप लाइन से हिम्मतगढ़ तालाब में आएगा। इस योजना में रानीघाटी क्षेत्र में पाइप लाइन से सिंचाई होगी व हिम्मतगढ़ में नहर से।
-आरएल धाकड़, एसडीओ, जल संसाधन विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *