ग्वालियर में अपराधों की समीक्षा, DGP बोले: थानों में राजनीतिक पोस्टिंग पर कहा- नियमों के तहत होती है

मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने ग्वालियर में ग्वालियर और चंबल संभाग की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। प्रदेश में पिटाई के लगातार वीडियो आने को लेकर डीजीपी ने कहा कि मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिंग की कोई घटना नहीं हुई। ग्वालियर-चंबल के थानों में राजनीतिक दबाव में पोस्टिंग के सवाल पर उन्होंने कहा, प्रदेश में कहीं भी ऐसा नहीं होता। सरकारी निमयों के तहत ही पोस्टिंग होती है।

चंबल में रेत माफिया के हमले पर डीजीपी ने कहा कि कुछ अपराधी ऐसे होते हैं, जिनके हौसले बुलंद होते हैं और वे आसानी से नियमों को नहीं मानते। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार को अपराधों की समीक्षा बैठक में ग्वालियर और चंबल जोन के आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी मौजूद थे। मुरैना में रेत माफिया द्वारा एसएएफ के जवान को कुचले जाने के सवाल पर डीजीपी ने कहा- ये समस्या नई नहीं है और यह एकदम से खत्म नहीं होगी। ऐसे अपराधियों के हौसले बहुत बुलंद होते हैं। कुछ अपराधी आसानी से नियमों को नहीं मानते। जब कार्रवाई होती है तो उसका विरोध करते हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई लगातार करती है। इस घटना पर भी कार्रवाई होगी।

ग्वालियर में डीजपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
ग्वालियर में डीजपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

नियमों से होती है पोस्टिंग

ग्वालियर-चंबल संभाग के थानों में राजनीतिक पोस्टिंग के सवाल पर डीजीपी ने नकारते हुए कहा कि मप्र में कहीं राजनीतिक पोस्टिंग नहीं होती। पोस्टिंग सरकार करती है और ये सरकार के नियमों के तहत होती है। एक सवाल के जवाब में डीजीपी विवेक जौहरी ने कहा कि मध्यप्रदेश की पुलिस बिलकुल फ्री होकर काम करती है।

साइबर विंग को मजबूत किया है

डीजीपी ने ग्वालियर की तारीफ करते हुए कहा कि इस जोन में बच्चियों से जुड़े अपराधों में बच्चियों को रिकवर करने में सबसे अच्छा काम किया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम सब जगह बढ़ा है। हमने साइबर विंग को मजबूत किया है। हमारी लैब बहुत अच्छी है। ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

ग्वालियर-चंबल के पुलिस अफसरों की बैठक लेते डीजीपी।
ग्वालियर-चंबल के पुलिस अफसरों की बैठक लेते डीजीपी।

मप्र में मॉब लिंचिंग नहीं

मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिंग के सवाल पर डीजीपी ने इसे नकारते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं मॉब लिंचिंग की घटना नहीं हुई। ग्वालियर में DNA लैब की आवश्यकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां भी DNA लैब स्थापित करने के प्रयास हैं। भोपाल, इंदौर के बाद ग्वालियर में लैब बने इस बारे में विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे बढ़ाएं जा रहे हैं। सभी थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *