सुरक्षा घेरा:बायपास का सर्कल पूरा होते ही हैवी वाहनों से बचेगा शहर, 34.8 किमी लंबा, 75 मीटर चौड़ा होगा नया बायपास, 22 गांव जुड़ेंगे

शहर के पश्चिम क्षेत्र में बनने वाला नया बायपास 34.8 किलोमीटर लंबा और 75 मीटर चौड़ा होगा। यह शहर से जुड़े छह प्रमुख मार्गों और 22 गांवों को जोड़ेगा। नया बायपास एबी रोड के राऊखेड़ी गांव से शुरू होकर वर्तमान पीथमपुर रोड पर मिलेगा। इसे इंदौर विकास योजना 2021 के तहत केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाएगा। जमीन का इंतजाम प्रदेश सरकार करेगी। फंड केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय देगा।
4.60 किलोमीटर की सड़क एमपीएसआईडीसी बनाएगा
सांसद शंकर लालवानी ने बताया 34.80 किलोमीटर के इस बायपास में 10 गांव इंदौर विकास योजना 2021 के वर्तमान निवेश क्षेत्र में शामिल हैं। बाकी के 12 गांवों को भी इसी साल मार्च में शामिल कर लिया था। इस सड़क का 4.60 किलोमीटर तक का हिस्सा पीथमपुर निवेश क्षेत्र में आता है। इसका निर्माण एमपीएसआईडीसी द्वारा किया जाएगा।
शहर के आसपास बायपास का सर्कल पूरा होगा
केंद्र और प्रदेश सरकार के समग्र प्रयास से नए बायपास की सौगात मिलने जा रही है। इसके बनने से शहर के चारों तरफ का सर्कल पूरा हो जाएगा। इससे भारी वाहनों की आवाजाही में आसानी होगी और वे शहर में प्रवेश न करते हुए सीधे बायपास से बाहर निकल जाएंगे।– शंकर लालवानी, सांसद

इंदौर को अन्य शहरों से जोड़ने वाले 6 मार्गों से गुजरेगा

1. इंदौर से देवास 2. इंदौर से उज्जैन 3. इंदौर से देपालपुर 4. इंदौर से पीथमपुर 5. इंदौर से धार 6. इंदौर से खलघाट

ऐसे जुड़ेंगे 34.80 किलोमीटर में 22 गांव

1. एबी रोड से उज्जैन रोड के बीच 5 गांव रहेंगे
एबी रोड के राऊखेड़ी से उज्जैन रोड के बारोली तक के हिस्से में ग्राम गारी पीपलिया, जसकाेर्डिया और पंचडेरिया से होकर गुजरेगा बायपास।
2. देपालपुर रोड से धार रोड पर 10 गांव
देपालपुर रोड पर ग्राम बुड़ानिया, जम्बूड़ी हप्सी, रिजलाय, बिसनावदा, कलारिया, श्रीराम तलावली से गुजरेगा। बायपास का दूसरा हिस्सा ग्राम हातोद, राेजड़ी, पिपल्यातफा, सांवलियाखेड़ी और धरनावद से भी गुजरेगा।

3. उज्जैन रोड से देपालपुर रोड पर 4 गांव
उज्जैन रोड के बारोली, अलवासा से होते हुए देपालपुर के ग्राम बुड़ानिया को जोड़ेगा। रिंगनोदिया, पालिया हैदर, पुर्वादा जुर्नादा, सोनगीर और हातोद से होकर गुजरेगा।
4. धार रोड से एबी रोड के बीच 3 गांव
कलारिया में धार रोड से एबी रोड को सीधे जोड़ने के लिए ग्राम श्रीराम तलावली व सिंदोड़ी की सीमा के बाद पीथमपुर विकास योजना में 75 मीटर सड़क प्रस्तावित है। यह नरलाय, बगोदा और धरावरा से होकर गुजरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *