मालनपुर : पारस, कैडबरी और फैडलिटी फैक्टरी से जांच के लिए सैम्पल भरे !
मालनपुर की फैक्टरियों पर फूड सेफ्टी टीम पहुंची:पारस, कैडबरी और फैडलिटी फैक्टरी से जांच के लिए सैम्पल भरे
भिंड में मिलावट खोरी की जांच को लेकर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट सक्रिय है। टीम के सदस्य अब सेंट्रल लाइसेंस धारकों पर छापामारी कर रहे है। मंगलवार को मालनपुर पहुंचे। यहां बीआरएस फूड प्राइवेट लिमिटेड, मॉडलेज इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड, फडेलिटि एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पर फूड सैम्पल के नमूने लिए। इस दौरान खाने-पीने के तैयार होने वाले प्रोडेक्ट्स के रख-रखाव व लैब संबंधी जानकारी जुटाई।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के जिला प्रभारी अवनीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जांच दल मालनपुर के बीआरएस फूड प्रालि पर जांच करने पहुंचा। यहां पारस घी, दूध, स्किम्ड मिल्स पाउडर समेत पांच सैम्पल भरे।
इसी तरह से मॉलडेज इंडिया फूड प्रालि में पहुंचकर कैडबरी द्वारा तैयार किए जाने वाली कोको पाउडर, शक्कर, रोस्टेड पीनट के तीन नमूने भरे। इसी तरह से फडेलिटि एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पर पहुंचकर स्किम्ड मिल्क पाउडर के दो सैम्पल भरे। इसके अलावा सरपंच डेयरी भिंड में घी, पनीर के सैम्लप भरे। वर्षा डेयरी बलारपुरा अटेर में घी, दी के सैम्पल भरे। इसी तरह से सलीमपुरा में करू शर्मा के डेयरी से चार सैम्पल लिए।