भिंड में सेंट्रल लाइसेंस धारकों पर छापा … दो गुलाब, बालाजी ऑयल और चंबल ऑयल के भरे सैम्पल
भिंड में सेंट्रल लाइसेंस धारकों पर छापा:जांच दल ने दो गुलाब, बालाजी ऑयल और चंबल ऑयल के भरे सैम्पल
भिण्ड में पहली बार सेंट्रल लाइसेंस धारकों पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अफसरों ने छापामारा है। इस दौरान दो गुलाब, बालाजी ऑयल व चंबल ऑयल मिल से सरसों के तेल, सोयाबीन के तेल के सैम्पल भरे।
गौतलब हैकि अब तक सेंट्रल लाइसेंस धारकों के सैम्पलिंग लिए जाने का अधिकार सेंट्रल फूड इंस्पेक्टर को हुआ करते हैंं। इस कारण से छोटे दुकानदार या खान-पान का सामान बनाने वाले लाइसेंस धारकों पर अब तक कार्रवाई करते है। परंतु सबसे बुरा हाल खान-पान सामग्री की पैकिंज करने वाली इंडस्ट्रीज में है। यहां पर सेंट्रल इंस्पेक्टर लंबे समय तक नहीं आते हैं। इस कारण से इन ये इंडस्ट्रीज संचालक मनमानी करते है। इस बार हाईकोर्ट की सख्ती की वजह से मध्य प्रदेश सरकार ने विशेष अधिकार देकर फूड सेफ्टी टीम को भेजा है।
यह जांच दल ने साेमवार कोडीजी. ऑयल एण्ड फूड प्रा. लि. दीनपुरा भिण्ड से सरसों बीज, सरसों तेल, दो गुलाब ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल के सैम्पल भरे। इसी तरह से बालाजी ऑयल मिल दीनपुरा इटावा रोड़ भिण्ड से रसधानी ब्रांड सरसों तेल 500 मिली., रसधानी ब्रांड सरसों तेल 200 मिली., सरसों तेल (लूज) का सैम्पल लिया। इसी तरह से चम्बल ऑयल मिल प्रोडक्ट प्रा. लि. इंडस्ट्रियल एरिया भिण्ड से सरसों तेल के 6 नमूने लिए गए।