घर से उठाकर ले गए, किया गैंगरेप:मामा के घर आई युवती को आधी रात किया अगवा, दो युवकों ने किया दुष्कर्म

  •  मुरार थाना में शनिवार शाम हुई FIR

ग्वालियर के मुरार में आधी रात बाथरूम के लिए जा रही युवती को दो युवक मुंह पर स्टॉल डालकर अगवा कर ले गए। पास ही एक मकान के पीछे दोनों युवकों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जब परिजन युवती को ढूंढ़ते हुए पहुंचे तो आरोपी धमकाकर भाग गए। रात भर युवती दहशत में रही, शनिवार दोपहर अपनी मामी के साथ युवती मुरार थाने पहुंची है। पुलिस ने दो आरोपियों पर दुष्कर्म की FIR दर्ज कर ली है। मुरार थाना TI शैलेन्द्र भार्गव का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हस्तिनापुर निवासी 19 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) के मामा मुरार बड़ागांव नेशनल कॉन्वेंट स्कूल के पीछे गुलाबपुरी में रहते हैं। 10 दिन पहले युवती अपने मामा के घर रहने आई थी। शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात करीब 1 बजे युवती बाथरूम जाने के लिए उठी। वह अपनी मामी को बताकर गई थी। जब कुछ देर बाद वह वापस नहीं लौटी तो मामी को चिंता हुई। इसके बाद उन्होंने उसको आवाज दी। युवती के मामा को साथ लेकर तलाश शुरू की। तभी घर के पास एक मकान के पीछे युवती बदहवास हालत में मिली। इसके बाद युवती ने मामी को पूरी घटना बताई कि जब व बाथरूम के लिए जा रही थी तभी पास रहने वाला लवकुश और एक अन्य लड़का उसके मुंह पर स्टॉल दबाकर उसे उठाकर पास के मकान के पीछे ले गए थे। वहां बारी-बारी से दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब मामा की आवाज सुनी तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। रात को युवती घटना से काफी सहमी थी इसलिए थाने नहीं आए। परिजन उसे लेकर शनिवार दोपहर थाने पहुंचे हैं। शनिवार शाम तक पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज किया है।
कौन था दूसरा युवक नहीं पता
– युवती ने एक आरोपी लवकुश गुर्जर की पहचान की है, लेकिन दूसरा आरोपी कौन था उसे वह नहीं पहचानती है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव का कहना है कि आरोपी लवकुश गुर्जर की तलाश में दबिश दी जा रही है। वह पकड़ा जाएगा तो उसका दूसरा साथी कौन था यह पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *