एक्शन में इटावा SSP, 34 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया; तीन दिन में 81 का ट्रांसफर
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज…..
इटावा जिले के एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने रविवार को बढ़पुरा थाने में तैनात 34 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। हाल ही में एसएसपी ने बढ़पुरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा और उदी चौकी में तैनात संत कुमार को हटाया था। तीन दिन पूर्व 47 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया था। अब तक 81 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया जा चुका है।
हमेशा चर्चा में रहता है बढ़पुरा थाना
बता दें कि जिले में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला एक मात्र मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे-92 है। इस मार्ग पर प्रतिदिन ओवरलोड मौरंग, गिट्टी के भारी भरकम डंपर और ट्रक मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं। इसी के चलते बढ़पुरा थाना हमेशा चर्चा और विवादों में घिरा रहता है। इस थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर ओवरलोड परिवहन माफियाओं का आना-जाना रहता है, जिसके चलते यहां के पुलिसकर्मियों का ओवरलोड वहानों को निकालने लिए पैसा लेते हुए वीडियो और शिकायतें आए दिन मिलती हैं।
बढ़पुरा थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अक्सर होती है कार्रवाई
जिले के एसएसपी बृजेश कुमार सिंह द्वारा पहले भी बढ़पुरा थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही चंबल नदी पुल के पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की है। रविवार को एसएसपी ने बढ़पुरा थाने के 34 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही पुलिस लाइन में तैनात व अन्य थानों में तैनात सिपाहियों को बढ़पुरा में तैनाती दी। बता दें कि तीन दिन पूर्व एसएसपी ने 47 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया था, जिससे पुलिस महकमे में हड़कम मच गया था। इनमें 2 क्षेत्राधिकारी, 7 निरीक्षक, 4 उपनिरीक्षक और 34 आरक्षी शामिल थे।
इतनी बड़ी कार्रवाई सिर्फ एक सामान्य परिक्रिया
अब तक 81 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया जा चुका है। इटावा एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इतनी बड़ी कार्रवाई सिर्फ एक सामान्य परिक्रिया है। जनपद की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अगर ऐसे और भी कदम उठाने पड़े तो उठाएंगे, लेकिन अवैध धंधे और क्राइम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।