UP Assembly Election 2022: उरई सीट पर BJP की हुई थी रिकॉर्ड मतों से जीत, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट
जालौन जनपद की उरई विधानसभा क्षेत्रफल में सबसे बड़ी सीट है. 2017 के चुनाव में भाजपा के गौरी शंकर यहां से विधायक बने थे.
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में 2017 के चुनाव में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके चलते भाजपा को 19 सीटों पर विजय मिली. जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को केवल तीन सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने पांट सीटों पर जीत दर्ज की तो कांग्रेस ने चार सीटों पर अपनी जीत दर्ज की. जबकि बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. जालौन जनपद की उरई विधानसभा (Orai Assembly) क्षेत्रफल में सबसे बड़ी विधानसभा सीट है. यह सीट 1952 में अस्तित्व में आई लेकिन 2012 के नए परिसीमन के बाद कोच सुरक्षित विधानसभा का अस्तित्व खत्म होने के बाद यह सीट आरक्षित हो गई.
सीट का इतिहास
उरई विधानसभा सीट (Orai Assembly) 2012 में आरक्षित होने के बाद यहां से सपा ने सीट पर जीत दर्ज की. पर 2017 के 17 मई विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गौरी शंकर को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं समाजवादी पार्टी ने महेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया. इस चुनाव में मोदी लहर के चलते भाजपा की बड़ी जीत हुई. भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर को 140485 मत प्राप्त हुए जबकि समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह को केवल 61606 मत मिले. भाजपा ने यह सीट 78879 मतों के भारी अंतर से जीत ली.
2012 विधानसभा चुनाव में यह सीट परिसीमन के बाद आरक्षित हो गई, जिसके चलते समाजवादी पार्टी ने दयाशंकर वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया. उन्होंने इस चुनाव में जीत दर्ज की. उन्होंने 7133 मतों से बहुजन समाज पार्टी के सत्येंद्र प्रताप को हराया. 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के दयाशंकर को 67298 मत मिले. वहीं बहुजन समाज पार्टी के सत्येंद्र प्रताप को 60165 मत मिले. इस बार भाजपा की गौरीशंकर तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें केवल 45349 मत मिले. 2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के विनोद चतुर्वेदी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा प्रत्याशी सुरेश तिवारी को हराया था. जबकि 2002 में यहां से भारतीय जनता पार्टी के बाबूराम एम काम ने चुनाव में जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी को हराया था.
वहीं अब उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में यह सीट (Orai Assembly) किसके झोली में जाएगी. इसके लिए राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए हैं. वहीं 2022 में भी बीजेपी को अपने किए गए विकास कार्यों से ज्यादा सीटों के जितने की उम्मीद है.
कुल मतदाता – 4,81,302
पुरुष मतदाता – 2,61,272
महिला मतदाता – 2,20,021