भिंड-इटावा को जोड़ने वाला चंबल पुल क्षतिग्रस्त:ओवरलोड वाहनों से चंबल पुल की बैरिंग टूटी, 3 घंटे हैवी वाहन की आवाजाही रहेगी बंद

भिंड से इटावा को जोड़ने वाला बरही गांव के नजदीक चंबल पुल में एक बार फिर से तकनीकी खराबी आ गई है। यह खराबी पुल पर से लगातार निकलने वाले रेत और गिट्टी से भरे ओवरलोडेड वाहन हैं। पुल के पिलर नंबर छह का बैरिंग टूट गया है। तकनीकी खराबी को दूर किए जाने को लेकर 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हैवी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान पुल के पिलर में संधारण कार्य चलेगा।

भिंड-इटावा राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 719 के चंबल पुल 79 साल पुराना है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक इस पुल का निर्माण सन् 1942 में हुआ था। पिछले कुछ सालों से इस पुल पर वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। पुल पर लगातार रेत व गिट्‌टी से भरे ओवर लोडेड वाहनों का निकाला जा रहा है। इस पुल के प्लर नंबर 6 का बैरिंग ब्रेकिंग क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह तकनीकी खराब को लोक निर्माण विभाग इटावा यूपी के अफसरों ने ट्रैक कर लिया था। पुल की तकनीकी खराबी को दूर करने को लेकर 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुधार कार्य चलेगा। इस दौरान हैवी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। यह सूचना लोनिवि इटावा यूपी के अफसरों द्वारा भिंड जिले के प्रशासनिक अफसरों को दे दी है। इस दौरान पुल पर हल्के वाहन ही निकाले जा सकेंगे। लोनिवि के अफसर इस दौरान पुल का बेरिंग बदले जाने का काम करेंगे।

लंबा लगेगा जाम

हर बार की तरह इस बार भी पुल पर हैवी वाहन प्रतिबंधित किए जाने से लंबा जाम लगेगा। इस पुल पर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के अलावा कई प्रांतों के वाहन निकलते है। पुल के दोनों ओर सैंकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *