UP Assembly Elections 2022 : फरेंदा विधानसभा में किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा, जानिए क्या है इस बार का चुनावी हाल

फरेंदा विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा के बजरंग बहादुर सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह को हराया था.

उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव से दिल्ली पर काबिज होने के सियासी समीकरण का अंदाजा लगेगा. केंद्र और प्रदेश की सत्ता जहां उत्तर प्रदेश को पूरे भारत में नंबर एक बता रही है. वहीं विपक्ष उत्तर प्रदेश से ही देश भर में भाजपा को घेरना चाहता है. अब यह देखना होगा की 2022 का सियासी समीकरण किस करवट बैठता है. हम बात कर रहे हैं महाराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा (Pharenda Assembly) की. यहां भी इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. वर्तमान में इस सीट पर भाजपा का कब्जा है.

सियासी सफ़र

फरेंदा विधानसभा (Pharenda Assembly) में 1952 से लेकर 1967 तक कांग्रेस के गौरी राम गुप्ता ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. 1969 के चुनाव में महिला उम्मीदवार के रूप में पियारी देवी ने निर्दलीय चुनाव जीतकर अपना स्थान बनाया. 1974 में सीपीआई के लक्ष्मी नारायण पांडे विधायक बने. 1977 में सीपीआई के श्याम नारायण तिवारी जीते. वहीं 1980 में एक बार फिर श्याम नारायण तिवारी को फरेंदा विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मिला. जनता पार्टी से 1985 में हर्षवर्धन सिंह ने जीत दर्ज की.

1993 में राम लहर में फरेंदा विधानसभा (Pharenda Assembly) से भारतीय जनता पार्टी के चौधरी शिवेंद्र ने सीपीआई के विनोद तिवारी को मात्र 50 वोटों से हराकर विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुए. 1996 के विधानसभा चुनाव में सीपीएम और सपा समर्थित विनोद तिवारी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.

2002 के चुनाव में कांग्रेस के श्याम नारायण ने एक बार फिर जीत दर्ज की. 2006 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से जंग बहादुर सिंह को जनता का आशीर्वाद मिला. वहीं 2012 के चुनाव की जीत हार के परिणाम के बाद फरेंदा विधानसभा उस समय सुर्खियों में आ गई. जब बजरंग बहादुर सिंह को लोकायुक्त जांच में अपनी सदस्यता गवानी पड़ी.

2015 के उपचुनाव में बजरंग बहादुर सिंह को बुरी हार मिली. लेकिन एक बार फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में बजरंग बहादुर सिंह 76312 पाकर चुनाव जीते और कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह को हराकर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी 73958 पाकर दूसरे स्थान पर रहे.

कुल मतदाता 

फरेंदा विधानसभा (Pharenda Assembly) क्षेत्र में कुल 303960 मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाता 167100 है और महिला मतदाताओं की संख्या 136860 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *