UP Assembly Election 2022: गौतमबुद्धनगर विधानसभा सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

नोएडा सीट पर भाजपा का कब्जा है. यहां से पंकज सिंह मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने सपा के सुनील चौधरी को हराया था.

नोएडा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में आती है. यहां से मौजूदा विधायक भारतीय जनता पार्टी के पंकज सिंह हैं. पंकज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे भी हैं. वह भाजपा संगठन से काफी समय से जुड़े रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर को नोएडा के नाम से भी जानते हैं. साल 1997 में गाजियाबाद और बुलंदशहर के कुछ भागों को मिलाकर गौतमबुद्ध नगर बनाया गया था. जानिए क्या है इस सीट के राजनीतिक आंकड़े…

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के महेश कुमार शर्मा चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने बसपा के ओम दत्त शर्मा को चुनाव हराया था. इस चुनाव में भाजपा के महेश शर्मा को 77,319 वोट मिले थे, जबकि बसपा के ओम दत्त शर्मा को 49,643 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी थे, जिन्हें 42,071 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के डॉ. बीएस चौहान को 25,482 वोट मिले थे. वहीं जदयू के प्रत्याशी भोपाल को 2817 वोट मिले थे.

2012 विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा का वोट शेयर 36.88 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही बसपा का वोट शेयर 23.68 प्रतिशत था. वहीं समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 20.7 प्रतिशत और कांग्रेस का वोट शेयर 12.16 प्रतिशत था. जदयू का वोट शेयर 1.35 प्रतिशत था.

2014 उपचुनाव में भी बीजेपी ने दर्ज की जीत

इस सीट से 2012 में भाजपा के विधायक रहे महेश शर्मा ने 2014 लोक सभा का चुनाव लड़ा और संसद पहुंचे, जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विमला बाथम शर्मा ने सपा की काजल शर्मा को हराकर यहां से विधायक बनी थीं. इस सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विमला बाथम को एक लाख चार सौ तैंतीस वोट मिले थे ,जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल शर्मा को 41481 वोट मिले थे.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के पंकज सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी को हराया था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह को 1,62,417 वोट मिले थे, जबकि सुनील चौधरी को 58,401 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के रविकांत थे, जिन्हें 27,365 वोट मिले थे.

2017 विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 63.85 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 22.96 प्रतिशत था और बसपा का वोट शेयर 10.76 प्रतिशत था.

नोएडा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या

नोएडा विधानसभा सीट पर कुल 4,28,259 मतदाता हैं. इनमें 2,49,289 पुरूष मतदाता हैं, जबकि 1,78,970 महिला मतदाता शामिल हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में नोएडा विधानसभा सीट को बचा कर रखना भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *