महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम अजित पवार पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई, कथित तौर पर जुड़ी एक हजार करोड़ की संपत्ति अटैच
इनकम टैक्स विभाग ने कथित तौर पर पवार और उनके परिवार से जुड़े मुंबई के दो रियल एस्टेट समूहों के 70 ठिकानों पर पिछले महीने छापेमारी की थी. तलाशी के दौरान विभाग द्वारा कथित तौर पर लगभग 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का पता चला, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में कथित रूप से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) से जुड़ी एक हजार करोड़ की संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है. मंगलवार को अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी.
इनकम टैक्स विभाग ने कथित तौर पर पवार और उनके परिवार से जुड़े मुंबई के दो रियल एस्टेट समूहों के 70 ठिकानों पर पिछले महीने छापेमारी की थी. तलाशी के दौरान विभाग द्वारा कथित तौर पर लगभग 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का पता चला, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.