Bihar: गोपालगंज में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या हुई 8, चार लोगों की आंख की रोशनी गायब

बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. जबकि चार लोगों के आंखों की रोशनी गायब हो गई है. गोपालगंज के डीएम ने कहा है कि इनकी मौत संदिग्ध परिस्थियों में हुई है, जबकि मृतकों के परिजनों ने कहा है शराब पीने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ी थी

बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब (Poisoned alcohol ) पीकर मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. यहां महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में बुधवार को जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई है. इसके सात ही चार लोग गंभीर हैं. बताया जा रहा है कि उनके आंखों की रोशनी चली गई है. इनका इलाज गोपालगंज, मोतिहारी और पटना के अस्पतालों में किया जा रहा है.

इधर गोपालगंज के डीएम ने कहा है कि इनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हैं. इसलिए शवों का पोस्टमार्टम के साथ एसएफएल जांच कराई जा रही है. इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्या है.

शराब बेचने वाले की भी मौत

मृतकों के परिवार से मिल कर लौटे बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा है कि जहरीली शराब पीने से कम से कम सात लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद पुलिस शराब के धंधे के रैकेट से जुड़े होने की आशंका में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जहरीली शराब से मरने वालों में एक शराब बेचने वाला भी शामिल हैं.

परिजन कह रहे हैं मृतकों ने पी थी शराब

तो वहीं मृतको के परिजन भी शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं. जिन 8 लोगों की मौत हुई है उनमें से एक मृतक संतोष साह की मां उमरावती देवी ने बताया कि उसका पुत्र मंगलवार की रात को शराब पीकर घर आया था. नशे में लड़खड़ाते घर पहुंचने के बाद उसने सिर में चक्कर आने की बात कही थी और रात में खाना खाने से भी मना कर दिया था. जिसके बाद आधी रात को वो दर्द से कराहने लगा. और उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई.

बुधवार शाम तक एक-एक कर 8 लोगों की मौत

इस मामले में महम्मदपुर गांव के लोगों ने बताया कि इनलोगों ने मंगलवार की रात महम्मदपुर चौक पर शराब पी थी. बुधवार की सुबह सभी ने पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, सिर में चक्कर आने व धुंधला दिखाने देने की शिकायत की. इसके बाद उनमें से कुछ को इलाज के लिए मोतिहारी के अस्पतालों में ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान बुधवार शाम तक एक-एक कर 8 लोगों की मौत हो गई. लगहातार मौत की घटना सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *