IMA से भी पुराना है इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन:आज होगा AMA का 103वां शपथ ग्रहण, 1918 में हुआ था पहला चुनाव
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (AMA) का इतिहास 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। यह एसोसिएशन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से भी 10 साल पहले का है। एएमए की नींव वर्ष 1918 में रख दी गई थी, जबकि आइएमए की 1928 की। आज यानी रविवार को AMA का 103वां पद ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है।
महाराणा प्रताप चौराहा स्थित एसोसिएशन के हाल में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल बिहारी बाजपेयी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एके सिंह होंगे।

खपरैल वाले ऑफिस से शुरू हुई थी AMA की यात्रा
एएमए के वित्त सचिव डॉ. युगांतर पांडेय ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि एएमए का ऑफिस कभी सिविल लाइंस के एल्गिन रोड पर था। इसकी यात्रा एक खपरैल से बने ऑफिस से शुरू हुई थी। लेकिन, एसोसिएशन से जुड़े लोगों के अथक प्रयास से यह एसोसिएशन अब 100 वर्ष से भी पुराना हो गया है। अब यह महराणा प्रताप चौराहे पर खुद के शानदार भवन में संचालित हो रहा है। दो साल पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस भवन का उद्घाटन किया था।

AMA के पहले अध्यक्ष थे डॉ. अविनाश बनर्जी
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव जब पहली बार वर्ष 1918 में हुआ तो पहले अध्यक्ष डॉ. अविनाश चंद्र बनर्जी निर्वाचित हुए थे। जबकि पहले सचिव डॉ. आरएन बनर्जी हुए थे। इस बार 2021 के पदग्रहण समारोह में डॉ. सुजीत सिंह बतौर अध्यक्ष कमान संभलेंगे। उन दिनों इसमें गिने चुने डॉक्टर ही होते थे, लेकिन आज इस एसोसिएशन में करीब 1300 डॉक्टर हैं, जो मतदान भी करने आते हैं। डॉ. युगांतर बताते हैं कि इस एसोसिएशन को शिखर तक पहुंचाने में डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. अनिल शुक्ला, डॉ. शार्दुल सिंह, डॉ. मनीषा द्विवेदी और अन्य लोगों का अहम योगदान है।