सिविल अस्पताल हजीरा का मामला ….ओपीडी के दो कमरे बंद, नहीं बैठे डॉक्टर, मरीज होते रहे परेशान
सिविल अस्पताल हजीरा की ओपीडी में मंगलवार को दो कमरे बंद थे। ज्ञात हो कि इन दिनों अस्पताल में मरीजाें की भीड़ है। सिविल अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बीते रोज 1000 से अधिक थी। मंगलवार को यहां पीडियाट्रिक, मेडिसिन,नेत्र विभाग, डेंटल के डॉक्टर बैठे, लेकिन एक कमरे में सर्जरी और दूसरे में ईएनटी के डॉक्टर नहीं बैठे। लिहाजा इनके मरीज परेशान होते रहे। कुछ मरीज दूसरे डॉक्टरों को दिखाकर चले गए तो कुछ बिना इलाज के ही वापस हो गए।
सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि ओपीडी में डॉक्टर क्यों नहीं बैठे इस संबंध में अस्पताल प्रभारी से पूछा जाएगा। उधर, सिविल अस्पताल में मंगलवार से अल्ट्रासाउंड होना प्रारंभ हो गए। यहां रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने के कारण अल्ट्रासाउंड पिछले 15 माह से बंद थे। संविदा पर डॉ. वीके खटोड़ ने सोमवार की दोपहर जाॅइनिंग दी थी। मंगलवार से उन्होंने काम करना शुरू कर दिया।