up assembly election 2022: ……महोबा की चरखारी सीट पर भाजपा का दबदबा, जानिए यहां का सियासी हाल

2017 में भाजपा के ब्रज भूषण सिंह राजपूत चरखारी से विधायक बने. उन्होंने सपा की उर्मिला सिंह राजपूत को हराया था.

महोबा जनपद की चरखारी विधानसभा सीट (Charkhari Assembly Seat) 2007 से ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई. लेकिन 2012 के चुनाव से पहले परिसीमन में इसे सामान्य सीट का दर्जा दे दिया गया. लोधी और जाटव मतदाता बाहुल्य सीट होने के चलते यह मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कारण चर्चित रही है. यह विधानसभा एक पिछड़ा क्षेत्र में गिनी जाती है. यहां पहले पत्थर क्रसर होते थे लेकिन बाद में धीरे-धीरे यह काम भी कम हो गया. यहां रोजगार का कोई बड़ा साधन नहीं है. वहीं लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती है.

सीट का इतिहास

महोबा की चरखारी विधानसभा सीट (Charkhari Assembly Seat)  उमा भारती के कारण खास महत्व रखती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ब्रज भूषण सिंह राजपूत को अपना प्रत्याशी बनाया. उन्होंने समाजवादी पार्टी की उर्मिला सिंह राजपूत को 44014 मतों के भारी अंतर से हराया था. ब्रज भूषण को 98360 मत मिले थे, वहीं मुख्य विपक्षी दल सपा को 54346 मत मिले.

2012 में इस सीट पर भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने चुनाव लड़ा उन्होंने समाजवादी पार्टी के कप्तान सिंह को 25000 मतों के अंतर से हरा दिया था. उमा भारती के केंद्र में चले जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई जिसके कारण उपचुनाव में सपा के लोध  नेता कप्तान सिंह राजपूत ने जीत दर्ज की.

वहीं जालौन की अदालत ने उन्हें 12 साल पुराने हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई, जिसके चलते उनकी विधायकी चली गई. 2015 में फिर उपचुनाव हुए, जिसमें उनकी पत्नी उर्मिला राजपूत को टिकट मिला. उन्हें भी इस चुनाव में जीत मिली. 2007 में बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार अहिरवार ने समाजवादी पार्टी के अंबेश कुमारी को हराकर जीत दर्ज की. जबकि भाजपा के छोटेलाल तीसरे स्थान पर रहे. 2002 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की अंबेश कुमारी ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की पुष्पा को हराया था.

जातीय समीकरण

चरखारी विधानसभा सीट (Charkhari Assembly Seat)  में 70 हजार लोध मतदाता हैं. वहीं 30 हजार कुशवाहा वोट भी हैं. 16 जार वोट मुसलमानों के हैं. दलित 40 हजार, ब्राह्मण 20 जार और साहू लगभग 20 हजार वोट हैं.

कुल मतदाता – 3,13,564

पुरुष मतदाता – 1,72,108

महिला मतदाता – 1,41,452

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *