UP Assembly Elections 2022: ……खजनी विधानसभा पर भाजपा के संत का कब्जा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के संत प्रसाद ने जीत दर्ज की. वहीं बसपा के राजकुमार दूसरे स्थान पर रहे.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में नौ विधानसभा सीटों में खजनी (Khajani Assembly Seat) दूसरी सुरक्षित विधानसभा सीट है. भारतीय जनता पार्टी के संत प्रसाद पिछले तीन दशकों में चार बार विधायक रहे हैं. फिर भी इस क्षेत्र की बदहाली दूर नहीं हुई. उम्मीदें भले ही बड़ी रही लेकिन कोई बड़ी उपलब्धि खजनी के खजाने में नही आ रही. पूर्व मुख्यमंत्री वीरबहादुर सिंह खजनी विधानसभा के ही रहने वाले थे. भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी भी यहीं से आते हैं.
पूर्व सीएम ने दी थी कई सौगात
खजनी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने किया था. उन्होंने खजनी को तहसील बनवाया. प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करवाई. खजनी में संचार केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र समेत आईटीआई सहित अन्य सुविधाएं मिलीं. यहां की जनता आज भी अपने नेता को याद करती है. समीकरण बदले तो इस सीट (Khajani Assembly Seat) से संत प्रसाद को क्षेत्र की जनता ने चार बार विधानसभा भेजा और समाजवादी पार्टी के खाते में भी यह सीट दो बार रही. जानकारों की मानें तो आने वाले चुनाव में खजनी सुरक्षित की राह हर दल के लिए कठिन होगी.
सीट का इतिहास
गोरखपुर जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा खजनी (Khajani Assembly Seat) में 2012 के आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,72 202 है. गोरखपुर जिले की सभी सीटों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रभाव रहता है. विधानसभा चुनाव 2012 में भारतीय जनता पार्टी के संत प्रसाद 57920 मत प्राप्त कर बसपा के रामसमुझ को हराया था. सपा के दशरथ तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि कांग्रेस के राज नारायण पासी को चौथे स्थान पर रहना पड़ा था. विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा के उम्मीदवार संत प्रसाद 71492 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की. वहीं बसपा के उम्मीदवार राजकुमार कुल 51413 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
जातीय समीकरण
यहां जातीय समीकरण के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा आबादी दलित मतदाताओं की है. अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाता इस सीट (Khajani Assembly Seat) पर अधिक संख्या में हैं. सुरक्षित सीट में दलितों की संख्या ज्यादा है. लेकिन विधायक वहीं बनता है, जिसको मठ का आशीर्वाद, साथ ही ब्राह्मण और क्षत्रिय समुदाय का वोट मिलता है. खजनी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3,72 202 है. जिसमें पुरुष मतदाता 2,06,561 है और महिला मतदाताओं की संख्या 166641 है.