Farmer Protest: किसानों के संसद तक ट्रैक्टर मार्च के ऐलान के बाद पुलिस अलर्ट पर! कमिश्नर अस्थाना बोले- कानून व्यवस्था ख़राब नहीं करने देंगे

किसानों के संसद तक ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली सीपी राकेश अस्थाना ने कहा कि हम कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. किसानों के साथ एक समझौता है, हम उस पर काम करेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने 29 नवंबर को किसानों के संसद तक ट्रैक्टर मार्च (Farmers Parliament Tractor March) का ऐलान किया है. ऐसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी चौकस है. दिल्ली सीपी राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने कहा कि हम कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जाएगा.

दिल्ली सीपी राकेश अस्थाना ने कहा कि किसान आंदोलन (Farmers’ agitation) लंबे समय से चल रहा है. मेरे शामिल होने से पहले, विशेष रूप से गणतंत्र दिवस की घटना पर 7 मामले दर्ज किए गए थे और कुछ बाद में दर्ज किए गए थे. हमने उन मामलों की जांच की है, उन्हें चार्जशीट किया गया है. वहीं आगामी संसद सत्र के दौरान किसानों के ट्रैक्टर मार्च पर अस्थाना ने कहा कि हम कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. किसानों के साथ एक समझौता है, हम उस पर काम करेंगे. लेकिन किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जाएगा. लोकतांत्रिक विरोध पर कोई आपत्ति नहीं कर रहा है.

 

राजधानी में बीट पेट्रोलिंग को किया गया मजबूत

राजधानी दिल्ली में अन्य अपराधों (Crime in Delhi) को लेकर अस्थाना ने कहा कि हमने बीट पेट्रोलिंग को मजबूत किया है, पुलिस थानों के साथ पीसीआर का विलय एक बड़ा कदम है, जिसके परिणामस्वरूप प्रतिक्रिया समय कम हो गया है. इस विशेष परिवर्तन ने सड़क अपराध, स्नैचिंग को कम करने में अच्छे परिणाम लाए हैं, हालांकि इसे सुलझने में समय लगेगा.

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध (Crime Against women & Children) को कम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमारे पास 6 डीसीपी, 8 एसीपी और 9 एसएचओ हैं जो महिलाएं हैं, उन्हें उन क्षेत्रों में रखा गया है जहां महिलाओं से संबंधित समस्याओं की आशंका है. अस्थाना ने कहा कि हमारी अप्रोच ऐसे मामलों को त्वरित रूप से निपटाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *